खैरी ग्राम में प्रहार पक्ष की शाखा स्थापित..

अमरदिप बडगे, प्रतिनिधी

गोंदिया – तिरोडा तहसील के ग्राम खैरी में बच्चु कडू संस्थापक प्रहार जनसक्ती पक्ष की शाखा स्थापित की गई।

प्रहार जनसक्ती पक्ष में अन्य पक्ष के कार्यकर्ता ने पक्ष में प्रवेश किया जिनका पुष्पगुच्छ देकर जिला अध्यक्ष महेन्द्र भांडारकर ने स्वागत किया।कार्यक्रम उद्घाटन प्रभूदास उके, सह उद्घाटक चिंतामन तिबुडे, प्रमुखता से महेन्द्र नंदागवली जिला सचिव, तहसील अध्यक्ष प्रदीप निशाने, वनीता भांडारकर पंचायत समिति सदस्य, महेन्द्र भांडारकर जिला अध्यक्ष, प्रभुदास मेश्राम उपस्थित थे।खैरी की शाखा स्थापित किए गए। जिसमें शाखा अध्यक्ष महेन्द्र मेश्राम,उपाध्यक्ष जितेंद्र तुम्हरे, सचिव नितेश मोहतुरे,सहसचीव सचिन भाटे, प्रहार सेवक, विरेन्द्र ठवकर, रामचंद्र वलके, शेलेश तुम्हरे, विरेन्द्र मेश्राम , गणेश बागडे, अनमोल पुराम, मनोज तुमसरे संदिप पुराम, राहुल मोहतुरे,रंजीत बान्ते, सुरेन्द्र वलके का समावेश प्रहार जनसक्ती पक्ष में कीया गया है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

हिंगना में धूमधाम से निकला हाजी अली का संदल..

Sun Aug 14 , 2022
हिंगना –  हिंगना में बड़े ही धूमधाम से मुंबई के हाजी अली र. अ. का संदल शनिवार को निकला गया। संदल रायपुर हिंगना स्थित पुलिस स्टेशन के पीछे, हनुमान नगर से निकाल रायपुर बस स्टॉप, सूरज नगर, गुप्ता होटल, तीवसकरवाडी होते हुए मोकशा बाबा की दरगाह पर चादर पेश की गई। संदल गुजरी चौक से होते हुए भोलाशा बाबा की […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!