अमरदिप बडगे
गोंदिया – तिरोडा तालुका के ग्राम सरांडी में बच्चु कडू प्रहार जनसक्ती पक्ष के संस्थापक के जन्मदिन मौके पर प्रहार जनसक्ती पक्ष की शाखा स्थापित हुई। शाखा का उध्दाटन प्रहार जनसक्ती पक्ष के जि.अध्यक्ष महेन्द्र भांडारकर के हाथों से किया गया।
इस अवसर पर प्रमुखता से वनीता भांडारकर पंचायत समिति सदस्य, प्रदिप निशाने तहसील अध्यक्ष, शाखा प्रमुख सरांडी के धर्मेन्द्र बदने, उपाध्यक्ष संजय गुरभेले, सचिव विजय लिल्हारे, प्रहार सेवक दुर्गेश भोयर, नितेश कांबळी,विजय ठाकरे ,रामेश्वर साकुरे के साथ प्रहार जनसक्ती पक्ष के कार्यकर्ता उपस्थित थे।