भाजपा कार्यकर्ता के खिलाप गाँधीबाग तहशील पोलिस स्टेशन में धरना

नागपुर – महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमेटी के आदेशानुसार, नागपुर शहर(जिल्हा)काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व आमदार विकास ठाकरे के मार्गदर्शन में तथा ब्लॉक अध्यक्ष मोतीराम मोहाडीकर,गोपाल पट्टम,शकील अहमद इनके नेतृत में गाँधीबाग तहशील पोलिस स्टेशन में प्रांताध्यक्ष नानाभाऊ पटोलेजी के ऊपर झूठा आरोप लगाकर काँग्रेस पार्टी को बदनाम करने का षड्यंत्र रच दिया गया। भंडारा ग्रामपंचायत इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी को जनता नकार दिया है। भारतीय जनता पार्टी के गाँव गुंडे खुद को मोदी की धमक दिखाकर देश के पंतप्रधान की गरिमा को धूमिल करने का काम किया। जिसमें देश की गरिमा को ठेस पहुँची। आनेवाले मनपा इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी की हालत बहोत ही खराब हालत होने वाली है इसलिए भाजपा के गुंडे इस तरह का षडयंत्र रच रहा है। इस धरना निवेदन में प्रमुख रूप से महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व उधोग व व्यापारी सेल के प्रमुख अतुल कोटेचा,माजी महापौर अण्णाजी राउत,नगरसेवक जुल्फेकार अहमद भुट्टो, नगरसेवक रमेश पुणेकर,रमन पैगवार,महासचिव रिंकु जैन, अरविंद चांडक, मेहुल अडवाणी, चंद्रकांत हिंगे,फिरोज खान,अभय रणदिवे,,रवि गौर, अशोक निखाड़े,गीता जलगावकर,नफीसा शिराज अहमद, स्नेहल दहिकर,सुनील दहिकर,गणेश शर्मा, श्रीकांत ढोलके,आकाश चौरिया,प्रकाश लायसे,शंकर रणदिवे,कुणाल मौन्देकर,,गंगाधर बाँधेकर, आयुष राउत,अतुल नागनावे,संकेत तितरमारे,अब्दुल नाजु आदि मध्य नागपुर के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थिति थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

कोराडी पुलिस स्टेशन में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज

Tue Jan 18 , 2022
-टेकचंद सनोडिया शास्त्री, कोराडी। स्थानीय पुलिस स्टेशन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ शिकायत करवाई गई है।यह लिखित शिकायत का ज्ञापन भाजपा के प्रदेश महामंत्री तथा विधान परिषद सदस्य  चन्द्रशेखर बावनकुले द्धारा कोराडी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक को प्रस्तुत किया गया है। कांग्रेस नेता पटोले ने अपने वक्तव्य में कहा है कि “मैं मोदी को मार […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!