बिहार – राजधानी पटना में JDU के नेता की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को देर रात साढ़े नौ बजे नगर परिषद दानापुर के उपाध्यक्ष सह जदयू के प्रदेश सचिव दीपक कुमार मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी। दानापुर थानांतर्गत नासरीगंज मिथिला कॉलोनी मोड़ के समीप स्थित दीपक के घर के मेन गेट पर हुई इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया। नासरीगंज पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की। दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को को जाम कर आगजनी की। कई गाड़ियों और जेसीबी के शीशे तोड़ डाले।इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में खौफ पसर गया है, क्योंकि उपेंद्र कुशवाहा के करीबी नेता को उनके घर के दरवाजे पर ही हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
बिहार में नगर परिषद उपाध्यक्ष की हत्या
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com