मल्टी स्पेशालिटी चॅरिटेबल हॉस्पिटल बांधकामाचे भूमिपूजन..

संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी 

कामठी ता प्र 19:-अक्षरा फाउंडेशन नागपुर की ओर से अशराफुल फू कामल्टी स्पेशलिटीट चैरिटेबल 60 बेड हॉस्पिटल 5 मंजिला का भूमि पूजन कामठी नागपुर रोड बालाजी लॉन के सामने किया गया जिसमें नागपुर कामठी शहर के वह आसरा फाउंडेशन के सदस्यगन एवं पद अधिकारी उपस्थित थे! यह कामठी नागपुर के लिए फक्र की बात है आसरा फाउंडेशन की जानीब सेजो यह हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है इसमें सभी गणमान्यीय लोगों ने इस काम की सरहाना की और इस बात का विश्वास दिलाया कि हम आपके साथ हैं और इस कार्य को जल्दी पूर्ण कर जरूरतमंद लोगों को फायदा पहुंचाया जाए फाउंडेशन के सभी सदस्ययोने सभी का आभार व्यक्त किया .फाउंडेशन के मेंबर ओ ने इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का विश्वास जताया और जनता से अपील की ज्यादा से ज्यादा अपना सहयोग प्रदान करें!

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

रामगढ येथे बांधकाम कामगार नोंदणी व नुतनिकरण शिबिराला उत्स्फूर्त प्रतिसाद..

Sun Mar 19 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी ता प्र 19 :- कामठी येथील आनंदनगर समाज भवन रामगढ कामठी येथे माजी नगरसेवक निरज लोणारे द्वारा बांधकाम कामगार नोंदणी व नूतनीकरण शिवीराचे आयोजन करण्यात आले होते.या बांधकाम नोंदणी शिवीराला नागरिकांनी उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिला यावेळी नगरपरिषद कामठी चे माजी उपाध्यक्ष काशिनाथ प्रधान ,विधानसभा युवक काँग्रेस अध्यक्ष सलामत अली,सेवादल कामठी चे अध्यक्ष मो. सुलतान ,सलाम भाई,रोशन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!