– अखिल भारतीय रिपब्लिकन पक्ष द्वारा इस गोरखधंदे का विरोध ।
नागपुर:- जैन इंटरनॅशनल स्कूल (Jain International School), यह स्कूल / कनिष्ठ महाविद्यालय, मौजा येरला, काटोल रोड, नागपूर स्थित है तथा सी.बी.एस.ई. ( CBSE Board) से संलग्न है। इस स्कूल / कनिष्ठ विद्यालय को कक्षा १ से १२ तक C.B.S.E. की मान्यता प्राप्त है। कक्षा ११ वी तथा १२ वी मे विज्ञान शाखा (Science Stream) की मान्यता है तथा ६० विध्यार्थीयो की ४ तुकडी (Section) की मंजुरी प्राप्त है।
इस जैन इंटरनॅशनल स्कूल (Jain International School) का एलन करियर इन्स्टीट्यूट (ALLEN Career Institute) से विध्यार्थीयों की NEET तथा JEE की कोचिंग (Tution) के लिये एक गैरकानूनी टाय अप (Tie-up ) है जिसमे लगभग ५०० विध्यार्थी इस स्कूल / कनिष्ठ महाविद्यालय मे कॉलेज के रेगुलर टाईमिंग में ना पढकर सुबह से शाम तक एलन करियर इन्स्टीट्यूट (ALLEN Career Institute) के नागपूर मे स्थित ६ विभिन्न स्थानो पर स्थित इन्स्टीट्यूटस में पढ़ते है। यह सिलसिला २ वर्षो से चल रहा है।
जैन इंटरनॅशनल स्कूल (Jain International School) मे इस सभी विध्यार्थीयों की उपस्थिती (Attendance) बोगस दर्शाई जा रही है। विध्यार्थीयो से जैन इंटरनॅशनल स्कूल प्रति वर्ष रु. ५५०००/- (रुपये पछपन हजार) फीस वसूल रहा है। उसी तरह एलन करियर इन्स्टीट्यूट (ALLEN Career Institute) इन विध्यार्थीयो से २ वर्ष की फीस रु.३,००,०००/- (रुपये तीन लाख ) वसूल रहा है।
इस तरह जैन इंटरनॅशनल स्कूल तथा एलन करियर इन्स्टीट्यूट, ये दोनो संस्थाये गैरकानूनी तरिके से सरकार की आँखो में धूल झोककर करोड़ो रुपये कमा रहे है। कानून की धज्जीया उढ रही है।
अखिल भारतीय रिपब्लिकन पक्ष द्वारा दिनांक ३१/०१/२०२३ तथा दिनांक २५/०४/२०२३ को एलन करियर इन्स्टीट्यूट के नागपुर के विभिन्न ६ जगह पर चल रहे NEET व JEE Entrance Exam Coaching को पत्र देकर तथा व्यक्तीगत भेट कर सूचित किया कि वे यह गैरकानूनी गठबंधन तोड़े व इस प्रकार से पैसे कमाने का व्यवहार बंद करे। परंतु अभी तक कोई भी कदम एलन करियर इन्स्टीट्यूट द्वारा उठाया नहीं गया।
अखिल भारतीय रिपब्लिकन पक्ष के शहर अध्यक्ष संजय पाटील ने कहा कि वे शीघ्र ही शिक्षण उपसंचालक, नागपुर विभाग तथा मा. जिल्हाधिकारी, नागपुर से शिकायत कर एलन करियर इन्स्टीट्यूट के सभी ६ कोचिंग सेंटर पर तथा जैन इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में छापामार कार्यवाही (Surprise Visit) कर सी.बी.एस.ई. बोर्ड को मान्यता रद्द करने को बाध्य करेंगे। संजय पाटील ने यह भी कहा कि वे सी.बी.एस.ई. बोर्ड को भी शिकायत कर इस गोरखधंदे को बंद करेंगे।