मल्टी स्पेशालिटी चॅरिटेबल हॉस्पिटल बांधकामाचे भूमिपूजन..

संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी 

कामठी ता प्र 19:-अक्षरा फाउंडेशन नागपुर की ओर से अशराफुल फू कामल्टी स्पेशलिटीट चैरिटेबल 60 बेड हॉस्पिटल 5 मंजिला का भूमि पूजन कामठी नागपुर रोड बालाजी लॉन के सामने किया गया जिसमें नागपुर कामठी शहर के वह आसरा फाउंडेशन के सदस्यगन एवं पद अधिकारी उपस्थित थे! यह कामठी नागपुर के लिए फक्र की बात है आसरा फाउंडेशन की जानीब सेजो यह हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है इसमें सभी गणमान्यीय लोगों ने इस काम की सरहाना की और इस बात का विश्वास दिलाया कि हम आपके साथ हैं और इस कार्य को जल्दी पूर्ण कर जरूरतमंद लोगों को फायदा पहुंचाया जाए फाउंडेशन के सभी सदस्ययोने सभी का आभार व्यक्त किया .फाउंडेशन के मेंबर ओ ने इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का विश्वास जताया और जनता से अपील की ज्यादा से ज्यादा अपना सहयोग प्रदान करें!

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com