– बेलीशॉप शिव मंदिर में हुआ आयोजन
नागपुर :- बेलीशॉप – मोतीबाग रेलवे कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर प्रांगण में दक्षिण भारतीय समुदाय व प्राचीन श्री शिव मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में भोगी व पोंगल उत्सव बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। दक्षिण भारतीय समुदाय इस उत्सव को नव वर्ष की शुरुवात मानते है। इस अवसर पर सुबह 5 बजे भजनों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात मंदिर परिसर में भोगी जलाई गई। भोगी की पूजा कर सभी ने प्रदक्षिणा की । तत्पश्चात मंदिर में भजन पूजन किया गया। सभी ने एक दूसरे को पोंगल व भोगी उत्सव की बधाई दी। तिलगुड व प्रसाद वितरण किया गया।
मंदिर परिसर में वर्ष भर अनेक उत्सव मंदिर मनाए जाते है लेकिन कई परिवार इससे जुड़ नहीं पाते। सभी को इससे जोड़ने हेतु उत्सवों को सामूहिक रूप से मनाने का प्रयास है। एक दूसरे में सद्भाव व सहयोग बनाए रखने के उद्देश्य से दक्षिण भारतीय महासंघ की स्थापना की गई।
भोगी के इस अवसर पर डॉ. प्रवीण डबली, पी सत्याराव, प्रकाश राव (गुडू) , डी लक्ष्मण मूर्ति, शेशु रेड्डी, जी.व्ही.आर. मूर्ती, नागेश रचकोंडावार, एस.श्रीधर, मुकुंदराव गिरडकर, ओंकार इंगळे, जी.के.राव, एस.नरसिंह मूर्ती, बी.आर.चाइड, गुरुनाथ पटनायक, भास्कर राउडा, शंकरन, डी पद्मा, पी लक्ष्मी रेड्डी, पार्वती, सरस्वती, अरुणा, एस.स्वाती, एस.पद्मा, कविता, अनुराधा इंगळे, पी. कन्याकुमारी, शशि यादव निम्मी पटनायक सहित बड़ी संख्या में दक्षिण भारतीय समुदाय के नागरिक उपस्थित थे।