‘भारतीय विद्या भवन’ ने ज्ञान का उपयोग समाज निर्माण के लिए किया : फडणवीस

उपमुख्यमंत्री ने किया चिंचभुवन शाखा का उद्घाटन

नागपुर :- उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारतीय विद्या भवन संस्था दर्जेदार शिक्षण व गुणवत्तापूर्ण प्रवेश प्रक्रिया के साथ प्रशिक्षित शिक्षक वर्ग के द्वारा न केवल शिक्षा में बल्कि कला, खेल, सांस्कृतिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया।

वे आज भगवानदास पुरोहित भवन विद्या मंदिर चिंचभुवन शाखा के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता इस संस्था के प्रमुख विश्वस्त पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने की। मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, पूर्व सांसद अजय संचेती, विजय दर्डा, पदाधिकारी राजेंद्र पुरोहित, राकेश पुरोहित, डॉ. पंकज चाहंडे, जिमी राणा, डॉ. विनय नांगिया, विजय फणशीकर, केएम अग्रवाल, क्यूएच जीवाजी, टी एल राजा, विजय ठाकरे, स्वप्नील गिरडकर,मुख्य शाखा की प्राचार्या अंजू भूटानी समेत विभिन्न शाखाओं के अन्य प्राचार्य उपस्थित थे।

फडणवीस ने आगे कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में मुझे इस संस्था के चार विद्यालयों का उद्घाटन करने और उन्हीं चार विद्यालयों का उद्घाटन करने का अवसर मिला। बनवारीलाल पुरोहित के मार्गदर्शन में हर विद्यालय को आधुनिक बनाने का कार्य चल रहा है।

इंजीनियरिंग कॉलेज हो या स्कूल, कोई चंदा नहीं लिया। उन्होंने हानि या लाभ के बारे में सोचे बिना सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया।

यही कारण है कि वे इन संस्थानों में गुणवत्ता बनाए रखने में सक्षम हैं, भवन प्रमुख स्कूल है जो ‘शिक्षा के अधिकार’ के नियम के तहत 100% नियम के साथ 25% सीटों पर बच्चों को प्रवेश देता है। इस अवसर पर उन्होंने प्रशंसा की कि इस स्कूल ने न केवल शिक्षा में बल्कि कला, खेल और संस्कृति के क्षेत्र में भी विभिन्न मानक बनाए हैं।

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने अध्यक्षीय भाषण दिया। 1938 में शुरू हुए इस संगठन ने पूरी दुनिया में अपना नेटवर्क बनाया है। भारतीय विद्या भवन की भारत समेत छह अन्य देशों में शाखाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह संस्था देश में 350 जगहों पर है और इस संस्था के माध्यम से कुल 2 लाख 25 हजार छात्रों को शिक्षा दी जा रही है.

संस्थान को शिक्षण संस्थानों के लिए विभिन्न पुरस्कार प्राप्त हुए हैं और अकेले नागपुर में भवन के विभिन्न स्कूलों में 17 हजार छात्र अध्ययन कर रहे हैं। पुरोहित ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि इस स्कूल का प्रशासन पारदर्शी रहे और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो.

भारतीय संस्कृति का एक भव्य केंद्र नागपुर में आकार ले रहा है और मध्य भारत का आकर्षण होगा। उन्होंने कहा कि कामठी क्षेत्र में भारतीय विद्या भवन की स्थापना की जा रही है। कार्यक्रम के लिए धन्यवाद प्रस्ताव प्राचार्य राजी श्रीनिवासन ने दिया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कास पठाराच्या पर्यावरणपूरक पर्यटनाला चालना

Sat Sep 24 , 2022
पर्यटनमंत्री मंगलप्रभात लोढा यांच्या हस्ते ई-बस व बायोटॉयलेट सुविधेचे लोकार्पण मुंबई :- सातारा जिल्ह्यातील कास पठारावरील पर्यटन आता प्रदूषणमुक्त आणि पर्यावरणपूरक होणार असून यासाठी पर्यटनमंत्री मंगलप्रभात लोढा यांच्या हस्ते तिथे सुरू करण्यात येत असलेल्या ४ – ई बसेसचे तसेच बायोटॉयलेट सुविधेचे लोकार्पण करण्यात आले. तेथील पर्यटनाला चालना देण्यासाठी वॉक वे तसेच दर्शन गॅलरी (व्हिव्हिंग गॅलरी) सुरू करणे, स्थानिकांना रोजगार वाढविण्यासाठी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!