भाई कि जान बचाने बहन दे रही है किडनी भाई के प्रती बहन का प्यार ।

संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी 

कामठी :- कामठी शहर भाजी मंडी निवासी मोहम्मद अजहर हुसैन वय 45 वर्ष पिछले कई महीनों से किडनी कि बिमारी से त्ररसत थे वो कुछ महीनो से डायलिसिस पर है उन के चार छोटे बच्चे हैं 2बेटी और 2बेठे है मोहम्मद अजहर हुसैन कि तकलीफ बहन देख नहीं पाई और छोटी बहन शहनाज परविन वय 32 वर्ष ने भाई कि जान बचाने के लिए निस्वार्थ भाव से अपनी 1 किडनी देने का फैसला किया। और अपने पति व बच्चों से अनुमति लेकर अपनी सारी चेकअप करवाया उपर वाले के करम से मैचिंग से लेकर सभी रिपोर्ट अच्छी आई । दिनांक 18/12/2023को नागपुर GMC के डिन डॉ राज गजबिये  ने मिटिंग के बाद ट्रांसप्लांट के लिए NOC दे दिया। मोहम्मद अजहर हुसैन का किडनी ट्रांसप्लांट 23/12/2023 शनिवार को नागपुर के wockhardt हॉस्पिटल शंकर नगर में होगा ।इस ऑपरेशन में सरजन डॉक्टर संजय कहोलते व डॉ सूर्यश्री पांडे मेडम व उन कि टिम होगी। महोम्मद अज़हर हूसैन शौकत अली बागवान जी के सगे बड़े भाई हैं और शहनाज परविन छोटी बहन है । आम आदमी पार्टी के नागपुर जिला संगठन मंत्री शौकत अली बागवान ने ये ऑपरेशन सफल होने के लिए व भाई बहन के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अल्लाह से दुआ कि और सभी लोगों से अपील कि है कि वो भी इस ऑपरेशन को सफल होने व अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआएं करें।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

विद्यार्थ्यांनी हक्काने शिक्षण घेऊन स्वयमपूर्ण व्हावे - मराठी वाड:मय मंडळाच्या उदघाटन प्रसंगी डॉ. रवींद्र शोभणे यांचे आव्हान

Fri Dec 22 , 2023
नरखेड :- श्री पंढरीनाथ कला – वाणिज्य महाविद्यालय नरखेड येथील मराठी विभागाद्वारे मराठी वाड:मय मंडळाचा उद्घाटन सोहळा थाटात संपन्न झाला .यावेळी ९७ व्या अखिल भारतीय मराठी साहित्य संमेलनाचे नियोजित अध्यक्ष डॉ. रवींद्र शोभणे हे या कार्यक्रमाला उद्घाटक म्हणून उपस्थित होते. ते श्री पंढरीनाथ कला वाणिज्य महाविद्यालयाचे माजी विद्यार्थी आहेत. यावेळी महाविद्यालयाचे माजी विध्यार्थी ते ९७ व्या अखिल भारतीय मराठी साहित्य […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com