पीले परिधानों में मनाई गई बसंत पंचमी

– विदर्भ मिथिला मंच ने देवी सरस्वती की पूजा के साथ मनाया बसंतोत्सव

नागपुर :- विदर्भ मिथिला मंच सार्वजनिक पूजा समिति के तत्वावधान में बसंत पंचमी उत्सव व सरस्वती पूजन उत्सव का भव्य आयोजन अजनी रेलवे इंस्टीट्यूट, अजनी में जो किया गया है. इस दो दिवसीय समारोह के प्रथम दिन देवी भगवती की प्रतिमा की स्थापना की गई और मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई. बसंत पंचमी पर शुभता, समृद्धि व स्वच्छता के प्रतीक पीले परिधान धारण कर विदर्भ मिथिला मंच से जुड़े परिवार बड़ी संख्या में उपस्थित थे. पं. प्रमोद चौधरी ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा व स्थापना कराई. यजमान के रूप में विद्यार्थी पीयूष चौधरी व अनेक छात्र उपस्थित थे. देवी सरस्वती की पीले वस्त्र व फूलों से श्रृंगार किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति बच्चों ने की. अतिथियों ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि देवी सरस्वती की पूजा- अर्चना भारत में प्राचीन वैदिक काल से विद्यमान है. गुरुकुलों में प्रवेश से लेकर दीक्षांत तक देवी सरस्वती की पूजा करने की परंपरा है. भारत की संस्कृति में सद् बुद्धि, सद्प्रेरणा, कला, संगीत को श्रेष्ठ स्थान प्राप्त है. ये हिंदू समाज की सबसे प्राथमिक और सर्वोच्च साधना है. सरस्वती की उपासना के बिना धन, समृद्धि, विकास सब अधूरे हैं. इस अवसर पर मैथिली गीतों की प्रस्तुति इंडियन आइडल फेम सौम्या मिश्रा व टीम ने दी. एक से बढ़कर एक मैथिली के गीतों व भजनों पर समाज बंधु झूम उठे. मंगलवार 4 फरवरी को महाआरती व विसर्जन सुबह 10 बजे होगा.

समारोह के सफलतार्थ तीर्थनाथ झा, मनोज चौधरी, ऋषिकेश ठाकुर, संजीत ठाकुर, सुरेंद्र झा, मुनींद्र मिश्र, आनंद झा, बी.एन झा, प्रवीण झा, नवीनचन्द्र झा, यशवंत झा, सुजीत झा, अमरेश चौधरी, कुशेश्वर चौधरी (बच्चा जी ), नंदन चौधरी, जयंत मिश्र, रंजन ठाकुर, संतोष ठाकुर,आशुतोष झा, सुनील चौधरी, हितेश झा, पवन मिश्र, आदित्य मिश्र, रंजीत चौधरी, रामनाथ ठाकुर, अमरनाथ शर्मा, पंकज झा, नन्द कुमार झा, राकेश रंजन झा, संजय मिश्र, पवन झा, सदाशिव झा, सुमन झा, सदानंद झा, विमलकांत झा, कौशल पाठक, प्रवीण झा, सच्चिदानंद झा सहित अन्य ने अथक प्रयास किया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

उमेदने 2 लाख 65 हजार कुटुंबात आणली आर्थिक समृद्धी

Wed Feb 5 , 2025
Ø जिल्ह्यात 25 हजारावर समुहांची स्थापना Ø यावर्षी समुहांना 260 कोटींचे बॅंक लिंकेज Ø समुहातील 53 हजार महिला ‘लखपती दिदी’ यवतमाळ :- महाराष्ट्र ग्रामीण जीवनोन्नती अभियान अर्थात उमेद जिल्ह्यातील महिलांसाठी आर्थिक समृद्धीचा मार्ग ठरले आहे. अभियानातून जिल्ह्यात 25 हजारावर स्वयं सहायता समूहांची स्थापना झाली असून या समुहातील 2 लाख 65 हजार कुटुंबात आर्थिक समृद्धी आली आहे. सुरुवातीस छोट्या व्यवसायात रमणाऱ्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!