नागपुर :- खेल ने अनेक खिलाड़ियों ने पहचान दी हैं, प्रत्येक खिलाडियों का जीवन आम आदमी से अलग रहता हैं, वह रोगराहित और शानदार दिखता हैं इसलिए खेल को विशेष महत्व देकर परिश्रम किया तो व्यक्ति का जीवन ही बदल जाएगा यह उदबोधन शहर पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने ने बेटियां शक्ति फाउंडेशन द्वारा संचालित क्लिक टू क्लाउड विमेन स्पोर्टिंग क्लब नागपुर, ईश्वर देशमुख कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन और विभिन्न संस्थाओं द्वारा नब्बे दशक की महिला खिलाडियों के सत्कार समारोह में व्यक्त किया.
समारोह की अध्यक्षता सूबेदार मेजर शेषराव मुरोडिया, प्रमुख अतिथि प्राचार्या डॉ. शारदा नायडू, बेटियां शक्ति फाउंडेशन के मार्गदर्शक अरविंद पाठक उपस्थित थे. नागपुर में तीन वर्ष तक अपराध नियंत्रण में रखकर आम व्यक्तियों को न्याय देनेवाले शहर पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने सत्कार किया गया. उसके बाद खेल क्षेत्र में योगदान देनेवाली जिला एथलीटिक असोशिएशन सहसचिव अर्चना कोट्टेवार, छत्रपति शिवाजी महाराज पुरस्कार प्राप्त पूर्व फुटबाल खिलाड़ी डॉ. शारदा नायडू, चायना डे, कल्पना मेश्राम, शोभा राठोड, अलका पांडे, नसीम शेख, मीना यादव, पूर्णिमा वंजारी, अर्चना कांबले, वैशाली नेटे, पूर्व जलतरण खिलाड़ी डॉ. पूर्णिमा कापटा को सम्मानित किया गया. क्लिक टू क्लाउड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत मिश्रा का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. इस अवसरपर चंद्रकांत महाडिक, नीता सोनवने, पूर्व सैनिक लक्ष्मण गोमासे, अतुल वानखेडे, कुणालसिंह चौहान, क्लिक टू क्लाउड के शुभम वंजारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शुभांगी नांदेकर, आभार प्रदर्शन सरला महल्ले ने किया.
विमेंस स्पोर्टिग क्लब के प्रशिक्षक पूर्व सैनिक अमोल राउत, प्रशिक्षणार्थी, रॉयल रनर्स क्लब, लक्षवेध डिफेन्स करियर अकादमी के प्रशिक्षणार्थियों कार्यक्रम की सफलता के लिए परिश्रम किया.