नागपुर :- सूफी हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की छब्बीसवीं शरीफ 6 मई 2024 को ताजाबाद शरीफ में श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी. बाबा ताज की छब्बीसवी पर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की ओर से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन दरगाह परिसर में किया गया है । छब्बीसवीं शरीफ पर 6 मई को सुबह 9 बजे ट्रस्ट ऑफिस से परचम उठाया जाएगा । इसके बाद दरगाह परिसर में परंपरागत परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। इसके पश्चात दरगाह परिसर में चादर और फूल पेश कर के सलातो सलातो सलाम पढा जाएगा । आखिर में देश में अमन व शांति के लिए दुआ मांगी जाएगी ।
छब्बीसवीं पर विशेष रूप से दिनभर लंगरखाने में लंगर वितरण का कार्यक्रम आयोजि होगा. रात 9 बजे दरगाह में मिलाद शरीफ का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके बाद स्थानीय कव्वाल बाबा ताजुद्दीन की शान में सूफियाना कव्वाली पेश करेंगे। हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी हाजी इमरान ताजी, बुर्जिन रांडेलिया, हाजी फारुख बावला, मुस्तफा टोपीवाला, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, बाबा ताजुद्दीन दरगाह खुद्दाम कमेटी के अध्यक्ष सैयद मोबीन ताजी ने सभी श्रद्धालुओं से छब्बीसवीं के परचम में शामिल होने का आह्वान किया है ।
7 मई को अम्मा हुजूर का संदल निकलेगा
हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के सचिव ताज अहमद राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि ताजाबाद शरीफ स्थित हजरत बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से 7 मई 2024 को परंपरागत तरीक़े से अम्मा हुजूर के सालाना उर्स के उपलक्ष्य में संदल निकाला जाएगा । सन्दल सुबह 11 बजे ताजबाग दरगाह से निकलकर इतवारी रेलवे स्टेशन तक जाएगा. उसके बाद ट्रैन में सवार होकर सन्दल के श्रद्धालु कामठी पहुचेंगे. कामठी रेलवे स्टेशन से सन्दल कामठी गाढ़ेघाट स्थित अम्मा हुजूर की दरगाह पहुचेगा. अम्मा हुजूर की मजार पर चादर व फूल पेश किया जाएगा ।