आयुषी रतूडी को स्कूल ने किया मेडल पहनाकर सम्मानित

नागपूर :- १५ अगस्त २०२३ विदर्भ बुनियादी हाईस्कूल और सेवादल महिला महाविद्यालय ओमनगर सक्करदरा चौक नागपुर महाराष्ट्र में कल स्वतंत्रता दिवस की ७७ वीं वर्षगांठ पर नन्ही समाजसेवी और उपरोक्त हाईस्कूल में कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली आयुषी अरविंद रतूडी को शिक्षण संस्थाओं के चैयरमेन अध्यक्ष डॉ.संजय केशवराव शेंडे ने मेडल और सम्मान पत्र प्रदान करते हुए उत्कृष्ट विद्यार्थी और हर क्षेत्रों में हरफनमौला प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया है.

विशेष रूप से आयुषी अरविंद रतूडी ने परिवारिक आर्थिक संकटों से जूझते हुए भी बहुत कम समय में स्केटिंग खेल में भी विदर्भ और राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में लगातार पांच गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था आयुषी अरविंद रतूडी का परिवार और पिता अरविंद कुमार रतूडी सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता है और आयुषी रतूडी को समाजसेवा करने की शिक्षा विरासत में मिली है आयुषी अरविंद रतूडी हमेशा अपने पिता और परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इंसानियत और मानवतावादी काम करती आ रही है काफ़ी कम उम्र से ही विशेष बात यह है कि संविधान दिवस और मुम्बई हमले की वर्षी पर शहीदों की शहादत पर २६/११/२०२१ को आयुषी रतूडी ने अपने परिवार के साथ नेत्रदान, देहदान और अंगदान का संकल्प लिया है.

कोविड १९ वाइरस महामारी में भी आयुषी ने बढ़-चढ़ कर जनहितकारी कार्य किए है जैसे कि जरूरतमंद मजबूर लोगों, रास्ते में भटकने वाले लावारिश मूक प्राणियों को अन्न जल, खाना, दवाइयां,कपड़े दान करने के साथ ही अपने पिता के साथ कभी कभी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, जनजागरण अभियान में शामिल होने जैसे कार्य किए है इसके लिए आयुषी रतूडी को नागपुर पुलिस के उपायुक्त डॉ शिंदे और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सत्यभान माने भी सम्मानित कर चुके है इसके अलावा आयुषी अरविंद रतूडी को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मान और पुरस्कार मिल चुके है इस सम्मान समारोह में स्कूल के होनहार विद्यार्थियों के साथ ही मुख्य अध्यापिका डॉ.सीमा देशपांडे उप मुख्य अध्यापक कोकाटे उप मुख्य अध्यापिका जूनियर कालेज शेंडे , परिवेक्षक गागुंलवार, मिडिल स्कूल विभाग प्रमुख हिंगनकर ,कैथे उपस्थित थे और शिक्षकों ने आयुषी अरविंद रतूडी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप हमेशा हमारे स्कूल का नाम रोशन करती रहना.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

स्वतंत्रता दिना दिवशी तब्ब्ल 131081 नागपूरकरांनी मेट्रोने केला प्रवास

Wed Aug 16 , 2023
महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (नागपूर मेट्रो रेल प्रकल्प) नागपूर :-  काल (१५ ऑगस्ट) मेट्रोची प्रवासी संख्या 131081 एवढी नोंद करण्यात आली. प्रवासी संख्या वाढावी या करता महा मेट्रो तर्फे सर्वंकष होणाऱ्या प्रयत्नांचेच हे फलित आहे. महा मेट्रोने मेट्रो स्थानकांवर प्रवाशांसाठी अनेक सुविधा उपलब्ध केल्या असून ज्यामध्ये महा कार्ड आणि मोबाइल ऍप इत्यादीसारख्या अनेक पाऊले महा मेट्रोने उचलली आहे.दर शनिवार […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!