वेकोलि ‘पर्यावरण साथी -2024’ अवार्ड से सम्मानित

नागपूर :- वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) को भारतीय इंजीनियर संस्थान, नागपुर चैप्टर (The Institute of Engineers India, Nagpur Chapter) द्वारा ‘पर्यावरण साथी -2024 अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। दिनांक 09.06.2024 को नागपुर में, विश्व पर्यावरण दिवस के आलोक में, आयोजित समारोह में यह अवार्ड दिया गया।

वेकोलि द्वारा पर्यावरण संरक्षण तथा सतत पर्यावरणीय विकास की दिशा में किए गए सकारात्मक कार्यों के लिए यह अवार्ड प्राप्त हुआ। विदर्भ क्षेत्र में कार्यरत सरकारी विभाग तथा सार्वजनिक उपक्रमों में पर्यावरणीय रिक्लेमेशन तथा सातत्यपूर्ण विकास (Environment Reclamation & Sustainability Measures) की श्रेणी में वेकोलि द्वितीय स्थान पर रहा।

समारोह में, यह पुरस्कार, नीरी (NEERI) के निदेशक डॉ. ए. एन. वैद्य द्वारा प्रदान किया गया। वेकोलि की ओर से महाप्रबंधक (पर्यावरण) ए. के. दीक्षित ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। उनके साथ पर्यावरण विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

एसटी कर्मचारियों को मिलेगा 'कोविड भत्ता'

Mon Jun 10 , 2024
– 300 रुपये का प्रोत्साहन भत्ता नागपुर :- कोरोना संक्रमण काल में नागपुर मंडल के 2 हजार 520 एसटी कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया. इस बीच, एसटी निगम ने एसटी कर्मचारियों के रुके हुए कोविड भत्ते का भुगतान करने की तैयारी दिखाई है. एसटी निगम की बैठक में इस संबंध में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!