मुंबई :- दंगे कभी विपक्ष के लोग नहीं करवाते. उत्तर प्रदेश से बिहार तक, महाराष्ट्र से दिल्ली तक के रिकॉर्ड खंगाल लें, सच साफ हो जाएगा. कोल्हापुर में जो हुआ उसमें 60 फीसदी लोग बाहर से आए थे. राजनीति के लिए, चुनाव के लिए आपको औरंगजेब की जरूरत पड़ती है, यह आपके हिंदुत्व के लिए दुर्भाग्य की बात है. इन शब्दों में ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने औरंगजेब का स्टेटस रखे जाने के खिलाफ कोल्हापुर में पैदा हुए तनाव के लिए बीजेपी और महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदार ठहराया है.
संजय राउत ने कहा कि, राज्य सरकार का इंटेलिजेंस पूरी तरह से फेल हुआ. यह सरकार भले ही अवैध है, फिर भी सत्ता में है. इस वजह से राज्य की जनता की संपत्ति, उनकी जिंदगी की देख-भाल करना इनकी जिम्मेदारी है. लेकिन ये दंगे भड़का रहे हैं. क्योंकि आपको आगे चुनाव दिखाई दे रहा है. आपको अपनी राजनीति के लिए औरंगजेब की जरूरत पड़ती है, यह आपके हिंदुत्व के लिए दुर्भाग्य की बात है.
पवार को औरंगजेब का पुनर्जन्म कहे जाने पर भी बरसे राउत
कल बीजेपी नेता निलेश राणे ने एक ट्वीट कर लिखा था कि जैसे ही चुनाव करीब आते हैं तो शरद पवार को मुसलमानों की चिंता होती है. उन्होंने शरद पवार को ‘औरंगजेब का पुनर्जन्म’ कहा था. इस पर संजय राउत ने सवाल किया कि बीजेपी की यही नई संस्कृति है क्या?