“आन तिरंगा शान तिरंगा ” का ऑडियो टेप और पिक्चर टेप विमोचन 

नागपूर :- सुधीर भाऊ मुनगंटीवार संस्कृति मंत्री महाराष्ट्र राज्य के शुभ हाथ से स्वतंत्रता के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर देशभक्ति गीत “आन तिरंगा शान तिरंगा” का ऑडियो टेप और पिक्चर टेप विमोचन समारोह आज संपन्न हुआ। डॉ. उपेंद्र कोठेकर द्वारा लिखे गए गीत ‘आन तिरंगा शान तिरंगा’ ने महाराष्ट्र के गायक-संगीतकार मोरेश्वर निस्ताने ने संगीतबद्ध किया है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव को पूरे देश में और हर क्षेत्र में मनाने की अपील की है। इसके जवाब में विदर्भ के जाने-माने कवि उपेंद्र कोठेकर ने इस गाने को बहोत अच्छे से लिखा है यह गीत भारत के इतिहास और संस्कृति को जानने के लिए प्रेरणादायी है और देशभक्ति को जगाता है। मिलिंद मिलिंद भेंडे जी ने इस गाने के वीडियो और साउंडट्रैक का कॉन्सेप्ट बनाया है और गाने का वीडियो मनोज पिदडी ने बनाया है।

गाने के गायक मोरेश्वर निस्ताने, अंकिता टकले, मुकुल पांडे, पुरुषोत्तम ताईसकर हैं और इस गाने का निवेदन श्वेता शेलगांवकर जिने किया है अमृत प्रतिष्ठान नागपुर द्वारा निर्मित इस टेप और साउंड टेप के लोकार्पण समारोह में विधायक परिनय फुके विधायक प्रवीण दटके विधायक गिरीश व्यास, गीतकार उपेन्द्र कोठेकर, संगीतकार मोरेश्वर निस्ताने, मिलिंद भेंडे, संजय फांजे और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मिलिंद भेंडे ने कार्यक्रम की शुरुआत और संचालन किया और संजय फांजे ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

औरंगाबादकरांना इम्प्रेस करण्यासाठी भागवत कराडांचे हे उद्योग ; मराठवाड्यातील प्रकल्प नाकारल्याच्या आरोपावरून जयंत पाटील यांनी सुनावले...

Thu Nov 3 , 2022
मी कोणत्याही प्रकल्पाला नकार दिलेला नाही, भागवत कराड खोटं बोलणं बंद करा… मी प्रकल्प नाकारला असेन तर एकतरी कागद दाखवा… मुंबई :- मराठवाड्यातील कोणत्याही प्रकल्पाला मी नकार दिलेला नाही. केंद्रीय मंत्री भागवत कराड यांनी खोटे बोलणे बंद करावे.औरंगाबादकरांना इम्प्रेस करण्यासाठी भागवत कराडांचा उद्योग सुरू असल्याचे जोरदार प्रत्युत्तर राष्ट्रवादी काँग्रेसचे प्रदेशाध्यक्ष आणि माजी जलसंपदा मंत्री जयंत पाटील यांनी माध्यमांशी बोलताना दिले. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com