बेलिशॉप प्राचीन शिव मंदिर पहुंचा अक्षद कलश

नागपुर :- अयोध्या में बने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की निमंत्रण पत्रिका व अक्षद कलश यात्रा के रूप में बेलिशॉप रेलवे कॉलोनी कामठी रोड स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में पहुंचा। जहां मंदिर समिति की ओर से स्वागत पी. सत्याराव व उनकी पत्नी पी. कन्याकुमारी द्वारा किया गया।

पश्चात कलश को अपने माथे पर धर मंदिर के अंदर लाया गया। अक्षद या स्थापित प्राचीन शिव जी को निमंत्रण के रूप में दी गई। अब यह अक्षद सोमवार से सभी के घरों में निमंत्रण के रूप में वितरित की जाएगी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। महिलाए पीले पारंपरिक वस्त्र परिधान कर यात्रा में शामिल हुई। आतिश बाजी कर यात्रा का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की सफलतार्थ डॉ. प्रवीण डबली, पी. सत्याराव, प्रकाश राव (गुंडु राव), पी. कन्याकुमारी,, पवन विश्वकर्मा, मिथिलेश कुमार, दिलीप रावथ, आशीष शुक्ला, आदर्श शुक्ला, चेतन, अनिता विश्वकर्मा, अकिता, शिखा यादय, आरती मुदलियार, हेमलता पचे, दुर्गा विश्वकर्मा, उषा मिश्रा, पुष्पा नागोत्रा, करुणा, अनु नागोत्रा, एस सरस्वती, सिया कली, शशी यादव, पी. उषा, रमा लक्ष्मी, सीएच रामबाई, के. रामबाई, सी. सुषमा सहित बडी संख्या मे क्षेत्र के नागरिक सहयोग किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महानगरपालिका शिक्षक संघाचा वार्षिक अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक दिन कार्यकम संपन्न !

Mon Jan 8 , 2024
नागपूर :- दिनांक 7 जानेवारी 2024 रोजी नागपूर महानगर पालिका शिक्षक संघाच्या अध् यापक भवन येथे वार्षिक अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक दिन उत्साहात पार पडला. कार्यकमाच्या अध्यक्षस्थानी महानगरपालिकेच्या शिक्षणाधिकारी साधना सयाम, उपशिक्षणाधिकारी सुभाष उपासे, राजेन्द्र सुके, किर्ती गणविर, विलय वालदे प्रमुख अतिथी होते.https://newstoday24x7.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-30-at-14.56.12_caaf8c51.mp4 मनपा शिक्षक संघाचे अध्यक्ष राजेश गवरे यांनी शिक्षकांच्या मागण्यांचे निवेदन अधिका-यांना देवून प्रास्तविकात मनपा शिक्षकांच्या प्रश्नांचा उहापोह […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com