कोल आपूर्ति के लिए वेकोलि एवं एनटीपीसी के मध्य समझौता

नागपुर :- कोल आपूर्ति के उद्देश्य से कॉस्ट प्लस के आधार पर वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) एवं एनटीपीसी लिमिटेड ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के अनुसार वेकोलि के बल्लारपुर क्षेत्र की गौरी सेंट्रल खुली खदान से एनटीपीसी लिमिटेड के प्लांट को कोयले की आपूर्ति की जायेगी।

वेकोलि मुख्यालय में आयोजित समारोह में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे पी द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (संचालन एवं योजना/परियोजना) ए के सिंह, निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष तथा एनटीपीसी के प्रदीप्ता कुमार मिश्रा, कार्यकारी निदेशक (एफ़एम) की उपस्थिति में यह समझौता किया गया। इस समझौते पर वेकोलि के ओर से महाप्रबंधक (योजना/परियोजना) राकेश प्रसाद एवं एनटीपीसी के ओर से प्रेम प्रकाश, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (WR-1 & SR), चिलकापाटी शिवकुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (WR-2) ने हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर वेकोलि के महाप्रबंधक (सेल्स और मार्केटिंग)  जॉर्ज मैथ्यू तथा वेकोलि एवं एनटीपीसी के अधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे।

वेकोलि एवं एनटीपीसी का यह समझौता 17 साल के लिए लागू होगा। इस समझौता के अंतर्गत वेकोलि अपने बल्लारपुर क्षेत्र की गौरी सेंट्रल खुली खदान से कॉस्ट प्लस के आधार पर एनटीपीसी के प्लांट को प्रति वर्ष 6.1777 मिलियन टन कोयली की आपूर्ति की जाएगी।

उल्लेखनीय है की, वेकोलि के बल्लारपुर क्षेत्र की गौरी सेंट्रल खुली खदान वेकोलि की दूसरी सबसे बड़ी खदान है। इस खदान की 7 मिलियन टन प्रति वर्ष की क्षमता है। जिससे एनटीपीसी के महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और कर्नाटक स्थित प्लांट में कोयले की आपूर्ति की जाएगी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सफाई कर्मचाऱ्यांना साडी वाटून वाढदिवस साजरा

Sat Jun 8 , 2024
– मनपा कर्मचाऱ्याचा असाही पुढाकार ; चष्मेही वाटले नागपूर :- शहराच्या स्वच्छतेसाठी दिवसरात्र काम करणाऱ्या सफाई कर्मचाऱ्यांप्रति कृतज्ञतेची भावना जपत नागपूर महानगरपालिकेच्या एका कर्मचाऱ्याने वाढदिवस साजरा केला. मनपाच्या नेहरूनगर झोन कार्यालयामध्ये कार्यरत कर्मचारी अशोक संतोष मेश्राम यांनी महिला सफाई कर्मचाऱ्यांना साड्या आणि पुरूष कर्मचाऱ्यांना चष्मे वितरीत करून वाढदिवस साजरा केला.https://newstoday24x7.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-30-at-14.56.12_caaf8c51.mp4 त्यांच्या या अनोख्या पुढाकाराबद्दल मनपाच्या वरीष्ठ अधिकाऱ्यांनी देखील त्यांचे कौतुक […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com