कांग्रेस ने UP लिए यूथ मेनिफेस्टो जारी किया

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को यूथ मेनिफेस्टो जारी किया. दोनों नेताओं ने इसे भर्ती विधान नाम दिया है. उनका कहना है कि इसे राज्य के युवाओं से बातचीत करके तैयार किया है.

-जानें युवाओं के लिए क्या किए वादे

  1. प्रियंका गांधी ने कहा है कि प्राथमिक विद्यालयों में डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. डॉक्टरों के खाली पदों को भरा जाएगा.
  2. 20000 आंगनाबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाली पड़े पदों को भरा जाएगा. संस्कृत के शिक्षक, उर्दू के शिक्षक, आशा आदि जितने भी पद अभी तक रिक्त हैं, उन्हें भरा जाएगा.
  3. परीक्षार्थियों के लिए बस और रेल यात्रा मुफ्त होगी. जॉब कैलेंडर बनाया जाएगा. पेपर, ज्वाइनिंग की तारीख तय होगी.
  4. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के शुल्क माफ करेंगे. विश्वविद्यालयों में फ्री wifi upgradation होगा.
  5. प्रियंका गांधी ने कहा कि अच्छी शिक्षा जरूरी होती है. शिक्षा का बजट कम हुआ है, उसे बढ़ाएंगे. विश्वविद्यालयों में छात्र संघ के चुनावों को बहाल किया जाएगा. प्लेसमेंट सेल होगा.
  6. छात्रावासों को बेहतर किया जाएगा. रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. युवाओं के कौशल को निखारने पर फोकस रहेगा,
  7. नशा छुड़वाने के लिए परामर्श कैंप लगेंगे. साथ ही हर साल यूथ फेस्टिवल लगेगा. इसमें युवाओं की भागेदारी बढ़ाने को लेकर जागरूक किया जाएगा
  8. खेलों के लिए अकादमी खोला जाएगा. जोन में कुशलता के आधार पर अकादमी बनेंगे. प्रयास ये है कि प्रचार में भी और भविष्य में नकारात्मक नहीं, बल्कि सकारात्मक बातें करें.
  9. स्टार्टअप के लिए 5,000 करोड़ रुपए का ‘सीड स्टार्टअप फंड’, जिसमें 30 साल से कम उम्र के उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
  10. भर्ती की प्रक्रिया को दुरुस्त किया जाएगा. आरक्षण संबंधी ‘घोटाले’ को रोकने का कड़ा प्रावधान होगा.
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

क्रीडा संस्कृतीस प्रोत्साहन मिळण्याकरिता क्रीडा संकुलांच्या अनुदानात वाढ - सुनील केदार

Fri Jan 21 , 2022
मुंबई, दि. 21 : राज्यातील  क्रीडा संस्कृतीस प्रोत्साहन मिळण्याकरिता व  आंतरराष्ट्रीय स्तरावरील खेळाडू निर्माण व्हावेत, यासाठी सुसज्ज,सर्व सुविधांयुक्त क्रीडा संकुले उभारण्या याकरिता क्रीडा संकुलांचे अनुदानात भरीव वाढ करण्यात आली असल्याची माहिती, क्रीडा व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार यांनी दिली. मंत्री केदार म्हणाले, राज्याच्या क्रीडा धोरण 2001 अंतर्गत विभागीय, जिल्हा व तालुका क्रीडा संकुल निर्माण करण्याबाबतचा निर्णय  घेण्यात आला होता.सदर क्रीडा संकुलाचे अनुदान मर्यादा ठरविली होती. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com