नागपुर :- अंबाझरी उद्यान में लहू सेना प्रमुख संजय कठाळे द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आदिक्रांतिवीर लहूजी साळवे जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई.
संजय कठाळे ने कहा कि अगर लहूजी जैसा आदमी वस्ताद न होता तो देशभक्त के रूप में स्वतंत्रता आंदोलन की रचना कैसे होती? यह भारतीय इतिहास की त्रासदी है कि हाशिए के समाज में कितना भी गरीब आदमी पैदा हो जाए, इरादा उन्हें इतिहास से दूर रखने का है।
लहूजी साळवे ने सामाजिक परिवर्तन और देश के स्वतंत्रता संग्राम के लिए दोनों स्तरों पर काम किया।
लहानूजी इंगळे , राजेश हाथीबेड , मंगेश तायवाडे , रुपेश तायवाडे , देवेन्र्द बावने , क्रिष्णा हिवराळे , दिलीप गायकवाड , खुशाल लोखंडे , अशोक खडसे , क्रिष्णा बावने , रविन्र्द खडसे , यश कठाळे ,सुशिल बावने , दिपक गायकवाड ( हिंगणा ) चव्हाण ईत्यादि उपस्थित थे.