राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन अक्ट लागू हो – अधि. शर्मा

नागपुर :- अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के नागपुर जिला इकाई की ओर से आमदार निवास परिसर में अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन जिला अध्यक्ष सी. एच. शर्मा के नेतृत्व में किया गया । मंच के प्रदेश अध्यक्ष अधि. विलास राऊत इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे । सम्मेलन में जिला एवं शहर के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे । सम्मेलन में अधिवक्ता सी.एच.शर्मा ने कहा की महाराष्ट्र में भी राजस्थान की तर्ज पर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का प्रयास किया जाएगा । न्यायालयों में कार्यरत अधिवक्ताओं को व्यक्तीगत सुरक्षा के साथ-साथ आर्थिक, सामाजिक और राजकीय सुरक्षा भी मिलनी चाहिए । यह व्यवस्था पूरे राज्य में हो इसके लिए मंच प्रयास करेगा । सम्मेलन में नवनियुक्त पदाधिकारियों कों सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । और नये पदाधिका रिओंकी नियुक्ती भी की गयी । इस दौरान नागपुर जिला बार संगठन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता कमल सतुजा और पूर्व सचिव अधिवक्ता नितिन देशमुख विशेष रूप से उपस्थित थे । नागपुर जिला बार संगठन के अध्यक्ष अधि. रोशन बागडे ने वकीलों की समस्याओं को तत्परता से हल करने का आश्वासन दिया ।

मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए अधिवक्ता राऊत ने कहा कि पूरे राज्य में अधिवक्ताओं को सुरक्षा मिले ऐसी व्यवस्था करने का प्रयास हम अपने इस मंच के द्वारा करेंगे, कार्यक्रम में यवतमाल जिला अध्यक्ष के रूप में भरत डी वोंरा की नियुक्ति की गई, जबकि जिला कार्यकारिणी में सर्वश्री अधिवक्ता सुशांत पाटिल नवीन करें, राजेश चौबे, प्रदीप जयसवाल, एम जी उपासे, मनोज गर्ग, रमण मेश्राम, रविंद्र बागड़े, ए बी राऊत की नियुक्ति की गई । इस संमेलन को सफल बनाने में मंच के पदाधिकारी महीला प्रकोष्ठ की अधि.अस्मिता तिडके, मंच की जिला कार्यकारिणी सदस्य महीला प्रकोष्ठ अधि.प्रिया गोंडाणे, वाय.जी.रामटेके, कांचन वराडे, नेहा सोनटक्के, कोकीला लवात्रे, संगीता मेश्राम, सुशिला बागडे आदि ने सहयोग किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

नागार्जुना अभियांत्रिकी महाविद्यालयात बॉक्स कल्व्हर्ट पुलाचे उद्घाटन: "सातनवरीतील नैसर्गिक प्रवाहाचे नागार्जुनातर्फे संवर्धन"- इंजि. निखिल मेश्राम

Mon Jul 17 , 2023
नागपूर:- मैत्रेय शैक्षणिक संस्था द्वारा संचालित नागार्जूना इन्स्टीटयूट ऑफ इंजिनिअरींग टेक्नॉलॉजी अँड मॅनेजमेंट, सातनवरी, नागपूर येथे दि.१५ जुलै रोजी बॉक्स कल्व्हर्ट पुलाचे उद्घाटन इंजि.निखिल मेश्राम (आयुक्त IRS, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार) व अनावरण इंजि.के.एस.जांगडे (माजीसचिव सार्वजनिक बांधकाम विभाग, महाराष्ट्र राज्य) यांच्या हस्ते करण्यात आले. याप्रसंगी मैत्रेय शैक्षणिक संस्थेचे अध्यक्ष इंजि. मदन माटे, सचिव मा.अजय वाघमारे, डी.जी.बनकर (माजी अध्यक्ष,एम.ई. एस.) ताकसांडे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com