हिंगना :- वाकी उर्स पर विगत 19 साल से हमारे प्रेरणास्थान वरिष्ठ पत्रकार तथा समाजसेवी स्वर्गीय उमेश बाबू चौबे के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय पत्रकार संघ की ओर से 3 मार्च से 7 मार्च तक 5 दिवसीय महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया जाता हैं। 3 मार्च को सुबह 11 बजे रेल्वे टाउन के पास, वाकी रोड पाटनसंवगी में अखिल भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक खुजनारे की अध्यक्षता तथा प्रमुख प्रमुख अतिथि वरिष्ठ समाजसेवक गोपाल अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार कमल नामपल्लिवार, विर्दभ राज्य आंदोलन समिति के अध्यक्ष अरुण केदार, सावनेर के तहसीलदार प्रताप वाघमारे, अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिती के राष्ट्रीय महासचिव हरीश देशमुख आदि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थिति रहेगें। सभी अतिथियों के हाथो से वाकी स्थित हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया (र. अ.) की मजार शरीफ पर चादर पेश की जायेगी। वापस रेल्वे टाउन के पास, वाकी रोड़, पाटनसावगी में बाबा ताजुद्दीन के फोटो पर चादर पेश कर महाप्रसाद वितरण किया जायेगा। कारेक्रम के लिए अ. भा. पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश लंगोटे, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष शेख़ अलीम महाजन, प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक शेख, अनस अंसारी, सुरेश शर्मा, दिलीप केदार, मोरेश्वर खडसे आदि परिश्रम कर रहे हैं।