आज से तीन दीवसीय “शासन आपल्या द्वारी” शिविर

– पूर्व नागपुर के नंदनवन व्यंकटेश नगर में आयोजन.

नागपुर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राज्य की शिंदे फडणवीस,पवार की त्रिशूल सरकार द्वारा सैकड़ो योजनाओं का लाभ सामान्य तथा अंतिम व्यक्ति को इसका लाभ मिले इसी कोशिश के तहत पूर्व नागपुर के विकास पुरुष कहे जाने वाले विधायक कृष्णा खोपड़े द्वारा राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन के अवसर पर पूरा माह जनसेवा को समर्पित करने के उद्देश्य से “शासन आपल्या द्वारी” के माध्यम से चार शिविर लगाने का संकल्प किया इसके अंतर्गत शांति नगर,सूर्यनगर के सफल आयोजन के बाद नंदनवन व्यंकटेश नगर के पास गोरा कुंभार नामक चौक पर स्थित प्रांगण मे 25 जुलाई से 28 जुलाई तक तीन दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है.विधायक कृष्णा खोपडे ने इस अवसर पर बताया की चालीस से ज्यादा सरकारी कार्यालयों का एक छत के नीचे पर आने से सामान्य व्यक्ति को सरकारी कार्यालय के चक्कर लगवाने से छुटकारा मिल रहा है.

जनमानस की समस्या का समाधान हो रहा है.वरिष्ठ नागरिक,दिव्यांग,आधार कार्ड,राशन कार्ड,संजय गांधी निराधार योजना,उज्ज्वला योजना,जन्म मृत्यु सर्टिफिकेट,जैसे अनेक सरकारी काम आसानी से किए जा रहे हे.शिविर में अभिलेख कार्यालय, जिल्हाधिकारी कार्यालय,नागपुर महानगर पालिका,का कर्मचारि जनमानस की समस्याओं पर पूरा सहयोग कर रहे है. खोपड़े ने बताया की भवानी नगर पारडी के चौथा शिविर आयोजित किया गया परंतु इन चार शिविरो के बाद दो और शिविर आयोजित करने का उनका प्रयास है जिससे पूर्व नागपुर के सभी नागरीको की प्रशासन के कार्यों से उनकी समस्याओं का समाधान हो जाए. इस अवसर शहर अध्यक्ष बंटी कुकड़े ने सभी नगरसेवक तथा पधाधिकारियो से प्रभाग के नागरिकों को इन शिविरों की जानकारी देकर शिविरो तक लाने का प्रयास करने का आवाहन किया.संपर्क प्रमुख सुनील सूर्यवंशी ने शिविर में कार्यकर्ताओं को विभिन्न जवाबदारी की लिस्ट जाहिर की.इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजय अवचट,प्रदेश सचिव धर्मपाल मेश्राम,शहर के संपर्क प्रमुख प्रमोद पेंडके,प्रदेश प्रवक्ता चंदन गोस्वामी,महामंत्री सेंतराम सेलोकर,राजू गोतमारे, कांता रारोकर,मनीषा धावड़े, मनीषा कोठे,महेंद्र राऊत,हरीश डीकोंडवार,रवि धांडे,शिला वासमवार,नारायणसिंग गौर,भूपेश अंधारे,रूपेश मेश्राम,नरेश चिरखारे,रितेश सांगेवार,सचिन भगत,ज्योति बगमारे,माया वानखेड़े,मौसमी वासनिक,विक्रम डुमरे,गायत्री उचितकर, कल्पना सार्वे, के अलावा अनेक बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे.कुशल मंच संचालन महामंत्री जेपी शर्मा ने किया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

बार्टी’च्या प्रशिक्षण कालावधीमध्ये वाढ

Wed Jul 26 , 2023
– विद्यार्थ्यांनी मानले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचे आभार नागपूर :- डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर संशोधन आणि प्रशिक्षण संस्था अर्थात बार्टीच्या इतर विभागांप्रमाणेच नागपूर विभागातही महाराष्ट्र लोकसेवा आयोगाच्या प्रशिक्षणाचा कालावधी १२ महिन्यांचा असावा, विद्यार्थ्यांच्या या मागणीला अखेर यश आले आहे. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचे मानद सचिव संदीप जोशी यांच्याद्वारे करण्यात आलेल्या पाठपुराव्यानंतर ‘बार्टी’द्वारे प्रशिक्षण कालावधी वाढविण्यात आला आहे. मागील अनेक दिवसांपासून मागणीसाठी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com