– राधा कृष्ण मंदिर ने 47वें स्थापना दिवस पर मनाया पाटोत्सव
नागपुर :- वर्धमान नगर के राधा कृष्ण मंदिर के 47 वें स्थापना दिवस पर अक्षय तृतीया को भव्य शोभायात्रा निकाल कर पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शोभायात्रा में अनेक भक्त शामिल हुए। मैनेजिंग ट्रस्टी पवन पोद्दार ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर को फूलों, केले के खम्बे, रंगोली, लाइटिंग से सजाया गया। हनी शर्मा ने सुन्दर रंगोली से आकर्षक सजावट की | आरम्भ में भगवान राधाकृष्ण का दुग्धाभिषेक हरीश अग्रवाल ने सपत्निक किया | पूजा अर्चना, रथ का पूजन प्रमुख अतिथि ओमप्रकाश अग्रवाल परिवार ने किया। उमाकांत अग्निहोत्री, प्रभादेवी अग्निहोत्री , गोविंद- संतोष पोद्दार, पुखराज बंग, ओमप्रकाश लड्ढा परिवार, पूनमचंद मालू, दुनेश्वर पेठे, रामनिवास परतानी, राकेश अग्रवाल (सी ए), घासीराम मालू,शिवशंकर अग्रवाल, किसनदास झंवर, गोपीकिशन भट्टड़, हितेश जोशी, मनोज अग्रवाल ने किया। आरती व पूजन पवन पोद्दार परिवार ने किया| संयोजक मुरारीलाल अग्रवाल, सहसंयोजक मधुसूदन सारडा ने बताया कि ध्वजा लगी जीप में नारायण सारडा उद्घोषणा करते हुए अग्र स्थान पर थे। पवन झाम, कमलेश पांडे ने भजन प्रस्तुत किये। शोभायात्रा वर्धमान नगर कॉलोनी व आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए आयोजन स्थली राधाकृष्ण मंदिर वापस पहुँची। शोभायात्रा में भजन गायक पवन झाम व पार्टी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। झूमर व लाइटिंग के प्रकाश में मंगल कलशधारी महिलाएं, बालिकाएं शोभायात्रा में कतारबद्ध चल रही थीं। पारंपरिक परिधान में पुरुष वर्ग व महिलाओं का समूह भगवान का गुणगान करते हुए साथ में चले रहे थे। वारकरी भजन मंडल विट्ठल- विट्ठल, गोपाला-गोपाला, देवकीनंदन गोपाला का गायन करते हुए रथ के आगे चल रहे थे।
मार्ग पर रथ में विराजित भगवान का पूजन किया जा रहा था ।भ्रमण मार्ग पर स्थानीय निवासियों ने अपने घरों के सामने रंगोली की सुन्दर सजावट कर दीपों से सजाया। रतन पोद्दार, खेमचंद सेवक, प्रेम निर्दोष बुधराजा, नारायणदास झंवर परिवार, ज्योतिस्वरुप पुरोहित, गौरव पोद्दार, राहुल झवेरी व अन्य कई भक्त परिवारों ने शीतल जल पेय व अल्पोहार से शोभायात्रा का स्वागत किया |
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रीतम बत्रा (सी ए), श्वेता अग्रवाल ने पुरस्कारो से सम्मानित किया | ऋषि खुंगर ने आभार प्रदर्शन किया। सफलतार्थ मुकेश खंडेलवाल, गोविन्द बाहेती, गिरिराज बियानी, प्रवेश लोहिया, रतनकुमार पोद्दार, शिवकुमार गुप्ता, पुरुषोत्तम टावरी, सुनील केसान, रमाकांत अग्रवाल, आनंद ओमप्रकाश अग्रवाल, हरीश राठी, विष्णु अग्रवाल, सुनील गुप्ता, जगदीश बिहानी, मनीष केयाल, भूपेंद्र मदान, रवि गुप्ता, नितिन ठक्कर, गोपाल केयाल, विनोद अग्रवाल, किरण पोद्दार, रेखा जोशी, विजया सारडा, मंजू हुरकट, जयश्री बियानी, सुनीता अग्रवाल, डॉली पोपली, सुधा काकानी, राधा कृष्ण प्रभात फेरी मंडल ने प्रयास किया |