थैलेसीमिया एवं सिकलसेल से पीड़ित बच्चों के लिए आयोजित किया गया दिवाली मिलन समारोह

नागपूर :- थैलेसीमिया एंड सिकलसेल सोसायटी ऑफ इंडिया ने थैलेसीमिया एवं सिकलसेल रोग से पीड़ित बच्चों के साथ दिवाली मिलन एवं बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी, महाराष्ट्र के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलित कर किया गया। यह कार्यक्रम रुघवानी चाइल्ड केयर सेंटर एंड हॉस्पिटल, जरीपटका, नागपुर में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, नागपुर की सह धर्मादाय आयुक्त सुनीता तरार, थैलेसीमिया एंड सिकलसेल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. विंकी रुघवानी, प्रताप मोटवानी, विजयकुमार केवलरामानी, पेशुराम दारा, नीलू रुघवानी, डॉ. संगीता रुघवानी, डॉ. कमलजीत कौर, पंकज रूघवानी, निधि, डॉ. दिव्यांश, डॉ. मयूरी आसुदानी, डॉ. सतीश टेवानी, दीपांश रूघवानी और आदित्य मौजूद थे।

थैलेसीमिया और सिकलसेल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. विंकी रूघवानी ने इन बीमारियों के बारे में नवीनतम जानकारी साझा की और साथ ही बच्चों व उनके माता-पिता के साथ एक इंटरैक्टिव प्रश्न-उत्तर सत्र का आयोजन किया गया। जानकारीपूर्ण सत्र के बाद, एक बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ बच्चों ने विभिन्न प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न नृत्य, गीत एवं अन्य गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं। बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। बच्चों के लिए दिन को और भी यादगार बनाने के लिए उपहार और पटाखे वितरित किये गये।

चन्द्रशेखर बावनकुले ने अपने भाषण में थैलेसीमिया और सिकलसेल रोग से पीड़ित रोगियों को सहायता देने का वादा किया।सुनीता तरार ने भी थैलेसीमिया और सिकलसेल रोग से पीड़ित बच्चों को चिकित्सा सहायता और अन्य सहायता प्रदान करने में सोसायटी के अथक प्रयासों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉ.जयप्रकाश दीपानी, डॉ. रोहिणी गीते, प्राजक्ता, अनिकेत, हन्नी खट्टर, संदीप पमनानी, विक्की दात्रे, करण सिंग और विलास साखरे ने कड़ी मेहनत की। कार्यक्रम का संचालन अंश रंधे और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कमलजीत कौर ने किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

‘महा-रेशीम अभियान २०२४’चा शुभारंभ

Mon Nov 20 , 2023
Ø विभागीय आयुक्त आणि रेशीम संचालकांनी प्रसिद्धी रथास केले रवाना नागपूर :- विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी आणि रेशीम संचालनालयाचे संचालक गोरक्ष गाडीलकर यांच्या हस्ते आज ‘महा-रेशीम अभियान २०२४’ चा शुभारंभ करण्यात आला. रेशीम शेतीसाठी इच्छूक शेतकऱ्यांना नोंदणी करण्याचे आवाहनही करण्यात आले आहे. विभागीय आयुक्त कार्यालय परिसरात बिदरी आणि गाडीलकर यांनी प्रसिद्धी रथास हिरवा झेंडा दाखवून रवाना करत या अभियानाची सुरुवात […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com