संदीप कांबळे, कामठी
कामठी संवाददाता १६ एप्रिल- परमपूज्य भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर इनकी 131 वी जयंती के उपलक्ष मे आज शनिवार को 11 से 3 बजे तक रक्तदान शिबिर कार्यक्रम समता स्पोर्टिंग क्लब की ओर से समता सैनिक दल मैदान पोरवाल कॉलेज मेन गेट के सामने नवी कामठी मे आयोजित किया गया।
भाजपा कामठी शहर महामंत्री उज्ज्वल रायबोले ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व निभाया अमन ब्लड बॅंक ने रक्त संकलन का कार्य किया ३८ रक्तदाताओ ने रक्तदान किया
रक्तदान शिबिर सफलता हेतू दिनेशकुमार यादव, अक्षय वाठोरे, मोंटू जनबंधू, बंटी गायकवाड, सुरज कांबळे,रोहित दहाट,गौरव कांबळे, हर्ष डांगे, विश्वजीत राऊत, राजेंद्र रामटेके, तालीब खान, सादिक शेख, प्रवीण चव्हाण, भुवन महाजन,रोहन गजभिये,रोहित वाठोरे आदी ने सहकार्य किया।