– जिला परिषद,जिलाधिकारी कार्यालय सह उपविभागीय अधिकारी व तहसीलदार सुस्त
कोदामेढ़ी :- नागपुर जिले के कामठी-कोराडी-मौदा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर कोदामेढ़ी गांव है। इस गांव से लगी नहरों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। नहरों की लंबाई कई किलोमीटर की है,नहरों का आंतरिक भाग का पक्कीकरण धस चुका है। नहरों में घास रूपी जंगल ने अपने पांव पसार चुकी है। नहर कही खुला है तो कही संकीर्ण हो चुका है। जब सिंचाई संबंधी इरिगेशन विभाग के मंत्री नितिन राऊत थे तो उस काल में नहर की दुरुस्ती का प्रस्ताव आदि तैयार हुआ था फिर उनके कार्यकाल समाप्ति बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
इस संदर्भ में अनेकों बार जिलाधिकारी कार्यालय,जिला परिषद,उपविभागीय अधिकारी व तहसीलदार को मौखिक व लिखित निवेदन देकर दुरुस्त करने की मांग की लेकिन किसी के कानों पर जूं नहीं रेंगी। जल्द ही उक्त समस्या को लेकर राज्य के उप मुख्यमंत्री व जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस से स्थानीय जागरूक नागरिकों का शिष्टमंडल एम ओ डी आई फाउंडेशन के नेतृत्व में मुलाकात कर नहरों को मरम्मत कर किसान हित मे सहयोग की गुहार लगाएगा।