मेरा भारत, मेरी दिवाली कपड़ा व्यापारियों ने बाजार स्वच्छता अभियान

– होल्सेल क्लॉथ मार्केट, नंगा पुतला से तीन नाल चौक तक किया स्वच्छता

नागपूर :- भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की पहल पर कैट नई दिल्ली ने 27 से 30 अक्टूबर 2024 तक देश भर में ‘मेरा भारत-मेरी दिवाली’ राष्ट्रीय अभियान में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने कहा। इस अभियान के तहत, कैट और भारत सरकार साथ मिलकर देश भर के कम से कम 500 स्थानों पर स्वैच्छिक गतिविधियाँ आयोजित करेगा।

नागपुर में यह कार्यक्रम नागपुर में नंगा पुतला चौक स्थित होलसेल क्लॉथ मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण तोषनीवाल के नेतृत्व में कपड़ा बाजार से तिन नल चौक तक २७ तारीख रविवार को सुबह ११ बजे से शुरू किया।

इस अभियान का उद्देश्य त्योहार के मौसम में शहर की सुविधाओं को बेहतर बनाना और स्थानीय स्कूलों के स्वयंसेवकों को जोड़कर इस अभियान को चलाना है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने कहा इस पहल में बाजार सफाई अभियान, अस्पताल और ट्रैफ़िक में स्वैच्छिक सहायता जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं, ताकि इस बार की दिवाली हम सभी के लिए और बेहतर हो सके। इस कार्यक्रम में स्थानीय व्यापारिक संगठनों के सहयोग से कैट की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसमें स्थानीय व्यापारियों के साथ समन्वय करना, आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराना, और गतिविधियों का सफलतापूर्वक निष्पादन सुनिश्चित करना शामिल है।

टिम कैट नागपुर के साथ कपड़ा बाजार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अथक प्रयास किया है। होल्सेल क्लॉथ मार्केट कपड़ा बाजार सोसाइटी के अध्यक्ष सुशील झाम, बब्बू कुकदेजा, प्रकाश डागा, अरविंद चांडक, मनोज लोया, गोपाल मुलानी, प्रताप थावरानी, अशोक हुंडिया के साथ साथ तीन नाल चौक तक टीम कैट नागपुर के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल संदेश प्रेसिडेंट किशोर धारा शवकर, उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर रक्षक, प्रभाकर देशमुख, राजकुमार गुप्ता, विनोद गुप्ता सतीश बंग अनिल नागपाल मधुसूदन त्रिवेदी गोविंद पटेल महिला संयोगजीका ज्योति अवस्थी दीपा पचौरी, रूपा नंदी, शिवानी सिंह, निरंजन गांधी उपस्थित थे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

यवतमाळच्या नीता रेड्डी कुंटावार जागतिक सायकलपटूंच्या यादीत झळकल्या

Tue Oct 29 , 2024
– २१ हजार किलोमीटर सायकलिंग; ‘स्ट्रावा’ने घेतली दखल यवतमाळ :- कौटुंबिक पसाऱ्यातून वेळ काढत स्वत:चा छंद जोपासणारी गृहिणी समाजात क्वचितच आढळते. त्यातही सायकलिंगसारख्या क्रीडा प्रकारात महिलांचा पुढाकार कमी आढळतो. मात्र यवतमाळच्या नीता रेड्डी कुंटावार यांची सायकलपटू म्हणून विशेष नोंद झाली आहे. तब्बल २१ हजार किलोमीटर सायकल चालवून त्यांनी नवा विक्रम केला आहे. त्यांच्या या विक्रमाची नोंद ‘स्ट्रावा’ या जगप्रसिद्ध क्रीडा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com