WCL के दीपावली विज्ञापन पर विवाद: अन्य धर्मों के त्योहारों के विज्ञापन की अनदेखी से कर्मियों में असंतोष !

 

– प्रत्येक वर्ष सभी धर्मों को दरकिनार कर केवल दीपावली के अवसर पर शुभकामनाएं युक्त विज्ञापन जारी करती है।

नागपुर – कोयला उत्पादन के लिए जानी जाने वाली पश्चिमी क्षेत्र की प्रमुख उत्पादन इकाई, WCL (वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड), इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। विवाद का कारण यह है कि WCL हर साल दीपावली के मौके पर विज्ञापन जारी करती है, जबकि अन्य धर्मों के त्योहारों पर इस प्रकार का प्रचार नहीं किया जाता। यह स्थिति विभिन्न धर्मों के कर्मियों और अधिकारियों के बीच असंतोष का कारण बन रही है।

WCL में विभिन्न धर्मों और समुदायों से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी कार्यरत हैं। इनमें से कुछ ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि कंपनी के भीतर सभी धर्मों का सम्मान होता है और सभी एक-दूसरे के त्योहारों में सम्मिलित होते हैं। इसके बावजूद, कंपनी द्वारा केवल दीपावली पर विज्ञापन जारी करने से यह सवाल उठ रहा है कि क्या अन्य धर्मों के त्योहारों पर भी इसी तरह का सम्मान और प्रचार नहीं किया जाना चाहिए?

चर्चा का एक प्रमुख मुद्दा यह भी है कि हमेशा PRO (जनसंपर्क अधिकारी) एक ही धर्म के व्यक्ति को नियुक्त किया जाता है, जिससे केवल दीपावली पर ही विज्ञापन जारी होता रहा है। इस कारण यह सवाल उठ रहा है कि क्या WCL अन्य धर्मों के त्योहारों को उतनी ही अहमियत नहीं देती?

सूत्रों के अनुसार, कुछ लोगों का मानना है कि WCL का यह कदम, भले ही अनजाने में हो, एक विशेष धर्म को प्राथमिकता देने जैसा प्रतीत होता है, जो समानता की भावना के खिलाफ है। कंपनी के कुछ अधिकारी और कर्मचारी यह मांग कर रहे हैं कि WCL प्रबंधन सभी धर्मों के त्योहारों पर समान रूप से ध्यान दे और प्रचार करे, जिससे ‘अनेकता में एकता’ का संदेश और मजबूत हो सके।

वर्तमान WCL प्रबंधन से आग्रह किया जा रहा है कि वे इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करें और सभी धर्मों का समान सम्मान करते हुए नीतियों को लागू करें, ताकि किसी भी समुदाय या धर्म के प्रति असंतोष उत्पन्न न हो।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

विधानसभा सार्वत्रिक निवडणूक पूर्वपीठिका-2024चे विभागीय आयुक्तांच्या हस्ते प्रकाशन

Mon Oct 28 , 2024
– विदर्भातील 2014 व 2019चे निकाल ; निवडणुकीसंदर्भात महत्वपूर्ण माहितीचा समावेश  नागपूर :- विधानसभा सार्वत्रिक निवडणूक -2024च्या पार्श्वभूमीवर माहिती व जनसंपर्क महासंचालनालयाच्यावतीने विदर्भातील सर्व विधानसभा मतदारसंघांच्या माहितीवर आधारित तयार करण्यात आलेल्या पूर्वपीठिकेचे प्रकाशन आज विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी यांच्या हस्ते झाले. विभागीय आयुक्त कार्यालयात आयोजित या कार्यक्रमास महानगर पालिका आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी, शासकीय मुद्रणालयाचे व्यवस्थापक केतन लाड, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!