पहली DRM एथलेटिक चैंपियनशिप में नागपुर मंडल का वर्चस्व – टीम भावना की अनोखी मिसाल”

नागपूर :- मध्य रेलवे के नागपुर मंडल ने प्रथम DRM चैलेंज इंटर-डिपार्टमेंटल एथलेटिक चैंपियनशिप में कुल विजेता का खिताब हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 15 विभागों से आए 304 एथलीटों ने इस आयोजन में भाग लिया, जो खेल कौशल, टीम भावना और खेल-संस्कृति को बढ़ावा देने वाला अवसर रहा।

इंजीनियरिंग विभाग ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इंजीनियरिंग के आशिष कुमार ने 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि TRS के संजय सिंह ने 100 मीटर और लोंग जंप में विजय हासिल की। TRS का 4×400 मीटर रिले दल, भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में, टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर रहा।

*मुख्य आकर्षण:*

100 मीटर दौड़: प्रथम स्थान पर प्रीतम भोयार (स्टोर), दूसरे स्थान पर अमोल छाजगुले (RPF), तीसरे स्थान पर संजय सिंह (TRS)।

200 मीटर दौड़: आशिष कुमार (इंजीनियरिंग) प्रथम, सनी कुमार (TRD) दूसरे, और विकास (ऑपरेटिंग) तीसरे स्थान पर।

400 मीटर दौड़: पुनः आशिष कुमार (इंजीनियरिंग) प्रथम, मोहम्मद अहसान खान (कॉमर्शियल) दूसरे, और आकाश जाड़े (DMM) तीसरे स्थान पर।

1500 मीटर दौड़: अहसान खान (कॉमर्शियल) प्रथम, विनीथ मलिक (ट्रैफिक ऑपरेशंस) दूसरे, और कमदेव साहू (इंजीनियरिंग) तीसरे स्थान पर।

शॉट पुट: TRD के आशिष ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया, दूसरे स्थान पर अश्विन पवार (RPF) और तीसरे स्थान पर विकास (ऑपरेटिंग) रहे।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्साह के लिए सराहा और आयोजन समिति को उनके समर्पण के लिए बधाई दी। DRM चैलेंज को वार्षिक परंपरा बनाते हुए, मध्य रेलवे नागपुर मंडल अपने कर्मचारियों में स्वास्थ्य, एकता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

रायसोनी गॉट टैलेंट-3.0 का शुभारंभ

Sat Oct 26 , 2024
नागपूर :- जी एच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट प्रस्तुत करता है और पॉलिटेक्निक के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्र संघ के सहयोग से हर साल “रायसोनी गॉट टैलेंट अयोजित किया जाता है । पहले दो साल से 2022 इस इवेंट का शुभारंभ हुआ. इस साल 2024 में ये पॉलिटेक्निक के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com