कोदामेंढी :- यहां बारिश शुरू होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से नागरिक काफी परेशान है. लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत प्रशासन ने मच्छरों का प्रबंध करने हेतु फागिंग मशीन से फवारणी नहीं की है .इसलिए मच्छरों का प्रकोप कम करने हेतु जल्द से जल्द फागिंग मशीन से फवारणी करने की मांग यहां के साईबाबा पतसंस्था के संचालक तथा सामाजिक कार्यकर्ता शम्मी देवतले समेत गांव के नागरिकों ने की है.