– कांग्रेस नेता इंजी. राजीव ठकरेले ने स्थानिक विधायक पर बैनरबाजी कर जताया विरोध : भ्रष्टाचार के लगाए आरोप
गोंदिया :- गोंदिया शहर में अधिक वर्षा होने पर शहर के अनेक चौराहे पर पानी जमा हो जाता है.जिसके लिए कांग्रेस के नेता और कृषि उत्पन्न बाजार समिती के संचालक इंजि राजीव ठकरेले ने स्थानिक आजी तथा माजी विधायक पर गंभीर आरोप लगाया तथा नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर परिसर के नागरिको ने भी इसमें साथ देकर विरोध जताया. विगत अनेक दिनों से गोंदिया शहर में बारिश होने पर शहर के सभी मार्गो पर पानी जमा होकर मार्ग जलमग्न हो जाते है. जिससे आवागमन में यात्रियों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है और मार्ग पर पड़े गड्ढो से दुर्घटना होने की भी आशंका बनी रहती है. कांग्रेस के नेता इंजि ठकरेले ने विकासकामो पर सवाल उठाते हुए कहा की ठेकेदार को यदि आमदार बनाया जाए तो भ्रष्टाचार तों होगा हीं. और अगर कीसी ठेकेदारो को काम दिया जाता है तों उनसे मोटा परसेंटेज लिया जाता है जिसके कारण से ठेकेदार भी सही से काम नही कर पाते और जिससे काम बराबर नही हो पाते. साथ ही गोंदिया विधानसभा की जनता से भी अपिल की है कि १००, २००, ५००, रूपये लेकर वोट भ्रष्टाचारीयो को जब तक बिकते जाओगे तब तक डूबता हुआ शहर पाओगे और दुर्घटना को न्यौता दोगे । १०० रुपए के मुर्गे में अपना वोट बेंच देगें तो पुरे पांच वर्ष हमें मुर्गा ही बनाएंगे इसलिए अपने वोट की ताकत को समझो ऐसा आंदोलन के माध्यम से समझाने का प्रयास किया।
कांग्रेस नेता इंजि ठकरेले के ग्राम इर्री निवासी बलिराम फुलबांधे यह नई समाज से आते हैं जिनकी दुकान मामा चौक पर है उनकी दुकान के सामने पिछले 23 दिनों से पानी जमा हैं जिससे उनको अपनी ही दुकान में जाना मुश्किल हो गया। एक तो वह गिर गये जिसके कारण उन्हें पैर में चोट भी लगी और पिछले 23 दिनों से दुकान बंद है। इस समस्या की शिकायत उन्होंने लगभग सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तथा विधायक महोदय के कार्यालय तक पहुंचाया किंतु किसी ने भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया।उनकी परेशानियों को देखते हुए इंजि ठकरेले ने अपने गांव से कार्यकर्ताओं को बुलाया और ग्राम कांग्रेस कमेटी इर्री के धर्मेंद्र वैध, शैलेश मेंढे, प्रदीप राखडे, राजेश दमाहे, सोमेश्वर ठकरेले, भोजराज मेंढे, शिवा तरोणे उमेश फुंडे,आकाश पारधी आदि कार्यकर्ताओं ने तथा रहा चलते स्कूली बच्चों ने गोंदिया शहर में आकर अपने ग्रामवासी बलिराम फुलबांधे को न्याय दिलाने तथा पूरे शहर को जागने का एक अनोखा आंदोलन भारी बरसात में तथा चलते बारिश में किया।
गोंदिया शहर के सिव्हिल लाईन, मामा चौक परिसर में अधिक पानी जमा होने से आवागमन की परेशानी राहगीरों को होने के वजह से तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है और स्कूली बच्चों को भी इस दौर से गुजरना पड़ा. प्रशासन को जगाने के लिए और मतदाताओ को जागरूक करने के लिए कांग्रेस के नेता और कृषि उत्पन्न बाजार समिती के संचालक इंजि राजीव ठकरेले ने आंदोलन किया और प्रशासन को जगाने और हालातों को सुधारने के लिए वह आंदोलन करते रहेंगे और प्रशासन को जागते रहेंगे और प्रशासन और स्थानिक नेता यदि इसपर ध्यान नही देगे तो जनता आनेवाले चुनाव में इसका परिणाम मतदान के माध्यम से देगी ऐसा भी कांग्रेस के नेता और कृषि उत्पन्न बाजार समिती के संचालक इंजि राजीव ठकरेले ने कहा.