*महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड*
(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)
नागपुर :- महा मेट्रो और विदर्भ लिटररी फेस्टिव्हल कि ओर से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ! इस निबंध प्रतियोगिता का विषय “मेरा नागपुर मेरी मेट्रो” है ! मेट्रो ने आपके जीवन को कैसे प्रभावित किया है या आप इसे नागपुर के भविष्य को कैसे आकार देते हुए देखते हैं। हमें यह भी बताएं कि आप मेट्रो का उपयोग क्यों करते हैं ? या क्यों नहीं करते ? यह निबंध स्पर्धा के माध्यम से बताने के लिए ऐसी अनोखी प्रतियोगिता आयोजित की गयी है !
सार्वजनिक यातायात मे नागरिको कि पसंदीदा यातायात सेवा यह नागपुर मेट्रो रेल सेवा है. मेट्रो यातायात का सर्वोत्तम, सुलभ, सुविधाजनक और किफायती और सुरक्षित साधन है ज्यादा से ज्यादा नागरिको को मेट्रो रेल परियोजना से जोडने का महा मेट्रो का मानस रहा है साथ हि,नागरिको का मनोगत जानने के लिए इस स्पर्धा का आयोजन किया गया है !
यह प्रतियोगिता सभी वर्ग के नागरिको के लिए खुली है जिनमे मराठी,हिंदी, अंग्रेजी भाषा मे निबंध लिख सकते है ! इस प्रतियोगिता का कालावधी १ से ३१ जुलै तक है जिनमे २५०-५०० शब्दो मे निबंध लिख सकते है ! निबंध जमा करने के लिए खापरी,लोकमान्य नगर और सीताबर्डी इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन यहां टिकट काउंटर के समीप ड्रॉप बॉक्स मे जमा कर सकते है साथ हि nmetro.contest@gmail.com इस ई-मेल पर भी “मेरा नागपुर मेरी मेट्रो” निबंध भेज सकते है ! २० सर्वोकृष्ट निबंध को १ लाख रुपये तक का आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा !
ज्यादा से ज्यादा नागरिकोने इस प्रतियोगिता मे सहभाग लेने का आवाहन महा मेट्रो कि ओर से नागरिको को किया जा रहा है !