महा मेट्रो और विदर्भ लिटररी फेस्टिव्हल कि ओर से “मेरा नागपुर मेरी मेट्रो” निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

*महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड*

(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)

नागपुर :- महा मेट्रो और विदर्भ लिटररी फेस्टिव्हल कि ओर से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ! इस निबंध प्रतियोगिता का विषय “मेरा नागपुर मेरी मेट्रो” है ! मेट्रो ने आपके जीवन को कैसे प्रभावित किया है या आप इसे नागपुर के भविष्य को कैसे आकार देते हुए देखते हैं। हमें यह भी बताएं कि आप मेट्रो का उपयोग क्यों करते हैं ? या क्यों नहीं करते ? यह निबंध स्पर्धा के माध्यम से बताने के लिए ऐसी अनोखी प्रतियोगिता आयोजित की गयी है !

सार्वजनिक यातायात मे नागरिको कि पसंदीदा यातायात सेवा यह नागपुर मेट्रो रेल सेवा है. मेट्रो यातायात का सर्वोत्तम, सुलभ, सुविधाजनक और किफायती और सुरक्षित साधन है ज्यादा से ज्यादा नागरिको को मेट्रो रेल परियोजना से जोडने का महा मेट्रो का मानस रहा है साथ हि,नागरिको का मनोगत जानने के लिए इस स्पर्धा का आयोजन किया गया है !

यह प्रतियोगिता सभी वर्ग के नागरिको के लिए खुली है जिनमे मराठी,हिंदी, अंग्रेजी भाषा मे निबंध लिख सकते है ! इस प्रतियोगिता का कालावधी १ से ३१ जुलै तक है जिनमे २५०-५०० शब्दो मे निबंध लिख सकते है ! निबंध जमा करने के लिए खापरी,लोकमान्य नगर और सीताबर्डी इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन यहां टिकट काउंटर के समीप ड्रॉप बॉक्स मे जमा कर सकते है साथ हि nmetro.contest@gmail.com इस ई-मेल पर भी “मेरा नागपुर मेरी मेट्रो” निबंध भेज सकते है ! २० सर्वोकृष्ट निबंध को १ लाख रुपये तक का आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा !

ज्यादा से ज्यादा नागरिकोने इस प्रतियोगिता मे सहभाग लेने का आवाहन महा मेट्रो कि ओर से नागरिको को किया जा रहा है !

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

गरीब विद्यार्थ्यांसाठी वरदान ठरावे ‘विज्ञान केंद्र’ - केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी यांचे अधिकाऱ्यांना निर्देश

Tue Jul 9 , 2024
– आंतरराष्ट्रीय दर्जाच्या सोयीसुविधा निर्माण करण्याच्या सूचना नागपूर :- नागपूर शहरातील आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिकदृष्ट्या मागास कुटुंबांमधील विद्यार्थ्यांकरिता विज्ञानाचे भांडार खुले करणारे आंतरराष्ट्रीय दर्जाच्या सोयीसुविधायुक्त असे विज्ञान केंद्र लवकरात लवकर निर्माण करावे, अशी सूचना केंद्रीय रस्ते वाहतूक व महामार्ग मंत्री ना. नितीन गडकरी यांनी अधिकाऱ्यांना दिली. हे विज्ञान केंद्र गरीब कुटुंबातील विद्यार्थ्यांसाठी वरदान ठरेल, असा विश्वासही त्यांनी यावेळी व्यक्त केला. ना.नितीन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com