नागपुर :- दक्षिण- पूर्व- मध्य रेलवे बिलासपुर के अंतर्गत चलने वाली 124 विशेष ट्रेनों को नियमित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें पैसेंजर और मेमू ट्रेनें शामिल हैं. कोरोना काल से लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं. इसमें नागपुर सेक्शन की 67 ट्रेनें शामिल हैं और इतवारी स्टेशन से चलने वाली 10 जोड़ी 20 पैसेंजर और मेमू ट्रेनों की तरह चलेंगी। 1 जुलाई से स्टेशनों की जगह कोड शुरू हो जाएंगे. रेलवे बोर्ड की ओर से सभी रेलवे जोन को आदेश जारी कर दिया गया है.
रेलवे की ट्रेनें अब पहले की तरह नियमित फैसले के नए शेड्यूल में लागू होंगी। अब 1 जुलाई से पैसेंजर और मेमू ट्रेनों की संख्या शून्य हो जाएगी
इतवारी- छिंदवाड़ा- इतवारी, छिंदवाड़ा- इतवारी- छिंदवाड़ा, इतवारी- तिरोदा- इतवारी के साथ- साथ उत्तर- पश्चिम रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे जोन में चलने वाली सभी विशेष यात्री और मेमू ट्रेनों को नियमित ट्रेनों के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है।
गोंदिया- इतवारी- गोंदिया, बालाघाट- इतवारी- बालाघाट, रामटेक- इतवारी- रामटेक, नागपुर- रामटेक- नागपुर ट्रेनों की संख्या अब 5 से शुरू होगी। इसके अलावा नागपुर मंडल के अंतर्गत गोंदिया, तुमसर रोड, डोंगरगढ़, नैनपुर, मंडला आदि स्टेशनों से चलने वाली स्पेशल पैसेंजर और मेमू ट्रेनें भी नियमित ट्रेनों की तरह चलेंगी। रेलवे नियमों के अनुसार किसी भी नियमित ट्रेन सेवा के स्थायी या अस्थायी निलंबन के आदेश या आरक्षण से संबंधित बदलाव के आदेश को घोषणा के 120 दिनों के बाद लागू किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल रेलवे नागपुर डिविजन के लिए भी ऐसा आदेश जारी करेगा. ऐसे में जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.