नागपुर :- वर्धमान नगर के श्री राधाकृष्ण मंदिर में अयोध्या में राम लला की प्राण – प्रतिष्ठा निमित्त सोमवार को दिन भर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। सुबह भव्य प्रभात फेरी निकाली गई पश्चात भगवान राम का दुग्धाभिषेक सभी राम प्रेमियों ने किया। इस अवसर पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें विशेषकर रामलीला नाटिका, लवकुश गीत गायन बहुत ही सुंदर तरीके से बच्चों ने प्रस्तुत किया।
मैनेजिंग ट्रस्टी पवनकुमार पोद्दार ने बताया कि पूरे वर्धमान नगर कॉलोनी को भगवामय किया गया मानो अयोध्या साकार हो गई हो| आतिशबाजी की गई। विश्वहिंदू परिषद विदर्भ प्रदेश पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकर ने महा आरती की। ऋषि खुंगर ने अयोध्या में हुई प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण सभी राम प्रेमियों को बडे स्क्रीन पर दिखाया।