– चित्रकला प्रतियोगिता में अनेक बच्चे हुए शामिल
नागपुर :- श्री राधाकृष्ण मंदिर, वर्धमान नगर में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गए हैं।
रविवार को सुबह रामधुन की प्रभातफेरी निकाली गई। विविध प्रतिस्पर्धा बच्चों व बुजुर्गों के लिए रखी गई। इसमें अनेक बच्चों ने भाग लिया।
रामनाम लेखन, ड्राइंग, प्रश्नोत्तर, कुकिंग प्रतियोगिता(रामजी का भोग), व्याख्यान-भजन प्रतियोगिता, राम शब्द पर अंताक्षरी जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं हुई। निर्णायक की भूमिका ड्राइंग प्रतियोगिता पूजा खंडेलवाल, सरिता मुरारका, रामायण पर आधारित प्रतियोगिता में दीया तिलवानी, मुकेश, कुकरी प्रतियोगिता में सोनाली कावरदिया, अर्चना खंडेलवाल, स्पीच प्रतियोगिता में धनेश्वर किशोरी, श्रद्धा अग्रवाल, भजन प्रतियोगिता में पवन झाम, डॉ. भावेश भूपतानी, डांस प्रतियोगिता में आशु व्यास, आरती में सी ए राकेश अग्रवाल, योगेश भोजवानी, पूर्वी खुराना, किरण चांडक ने निभाई।
मैनेजिंग ट्रस्टी पवनकुमार पोद्दार ने बताया कि सोमवार को सुबह रामधुन प्रभातफेरी के पश्चात रामजी का दुग्धाभिषेक , हनुमान चालीसा व रामरक्षा स्तोत्र का पाठ तथा अयोध्या से प्राणप्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा| सोमवार को ही शाम को पौराणिक पात्रों की वेशभूषा प्रतियोगिता, राम आधारित नृत्य नाटिका, आतिशबाजी के बाद महाआरती व प्रसाद वितरण होगा | विशेष अतिथि कार सेवक चंद्रकांत ठाकर- पूर्व अध्यक्ष विदर्भ प्रांत विश्व हिंदू परिषद रहेंगे। सभी भक्तों से उपस्थित रहने की अपील की है|