नागपुर :- अमरस्वरूप फाउंडेशन, पुलक मंच परिवार महावीर वार्ड, नागपुर द्वारा शनिवार को सायक़ल बैंक का शुभारंभ किया गया. नंदनवन स्थित ज्ञान विकास विद्यालय के प्रांगण हुए कार्यक्रम में समारोह की अध्यक्षता ज्ञान विकास शिक्षण संस्था के सचिव सुरेंद्रकुमार नखाते ने की. मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यांक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी उपस्थित थे. प्रमुख अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्या आभा पांडे, मनपा के पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष तानाजी वनवे,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गुन्हे संजय पाटिल, अमरस्वरुप फाउंडेशन के विश्वस्त मनीष मेहता, भाजपा नेता आबिदअली सिद्दीकी, भापजा अल्पसंख्यक मोर्चा क़े महाराष्ट्र क़े महासचिव जुनैद खान, ज्ञान विकास माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील नायक, ज्ञान विकास उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरोज जैन, उज्ज्वल गौरक्षण पर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्रकुमार कटारिया, अनीश जैन, असलम खान,समारोह के सह समन्वयक सिद्धांत नखाते, महेश सव्वालाखे उपस्थित थे.
अतिथियों के हस्ते दीप प्रज्जवलन हुआ स्वागत गीत भक्ति नखाते ने प्रस्तुत किया. समारोह का संचालन पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, प्रस्तावना संजय नखाते और आभार प्रदर्शन सिद्धांत नखाते ने किया. साइकल बैंक का शुभारंभ कर ज्ञान विकास विद्यालय, बलिराम दखने हाईस्कूल कन्हान, हमारी पाठशाला उच्च विद्यामंदिर वाठोड़ा, गजानन विद्यालय, विद्यावती देवडिया स्कूल को साइकल अतिथियों के वितरित की गई. स्कूल द्वारा जरूरतमंद छात्रों को वितरित की गई.सायकल पा कर छात्रों के चेहरे खिल उठे,अतिथियों ने कहा स्कूल में साइकल बैंक का शुभारंभ करना अभिनंदनीय कार्य हैं. साइकल बैंक के माध्यमों से छात्रों को स्कूल पहुंचना आसान होगा. इस अवसरपर उपस्थित ऋतुजा वंजारी ने अपने जन्म दिन पर एक छात्र को स्कूल आने जाने के लिए एक साइकल देने की घोषणा की.
इस अवसरपर शरद मचाले, अनंतकुमार शिवनकर, राजेंद्र जैन, सुरेश महात्मे, राजेंद्र नखाते,श्रीकांत तुपकर, उमेश फुलंबरकर, सचिन नखाते, अतुल महात्मे, राहुल नखाते, विशाल चानेकर, राहुल मोहर्ले, प्रदीप तुपकर, रोहित तायवाडे, राहुल पांडे, सचिन येलवटकर, प्रतिभा नखाते, मनीषा नखाते, प्रिया बंड, स्वाति महात्मे, जयश्री नखाते आदि उपस्थित थे.