नागपूर :- बिरसा मुंडा युथ फोर्स और आदिवासी समाज की ओर से आदिवासी समाजनेता एंव अखिल भारतीय आदिवासी युवा विकास परिषद नागपूर शहर अध्यक्ष विनोद मसराम का केक काटकर जनमदिन मनाया गया. अपने जन्मदिन पर उन्होने कहा की बुधवार से संयुक्त आदिवासी कृती समिती द्वारा बेमुदत साखळी उपोषण किया जा रहा . सरकार आदिवासी के हक छिनकर धनगर समाज को अनुसूचित जनजाती अंतर्गत आरक्षण ना दिया जाए इन मांग को लेकर बुधवार से नागपूर के संविधान चौक मे आदिवासी समाज के अलग अलग संघटना , द्वारा श्रुंक्लाबद्द, अनशन शुरू किया गया, आदिवासी समाज के सभी संघटनाऔं से बेमुदत साखळी उपोषण मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज के लोगो से उपस्थिती दर्ज कराने की अपील की है.जनमदिन अवसर पर जिल्हा परिषद अध्यक्ष मुक्ता कोकडे, माजी महापौर माया ईवनाते, दिनेश शेराम, आर.डी आत्राम, एडवोकेट राजेंद्र मरस्कुले, समाचार अब तक के संपादक दुर्गेश कौरती, समाजसेवक तुलसी मसराम,प्रफुल धुर्वे रोशन टेकाम, राजे वीरेंद्र शहा ऊईके, प्रशांत कुंमरे, सुमित गेडाम, निहाल पुसाम,विनीत पुसाम, निषाद गेडाम ,नेहा धुर्वे, सोनाली मसराम आदी समाज बांधव उपस्थित थे.