खेलो इंडिया महिला लीग में नागपुर की विजया लक्ष्मी कटरे को स्वर्ण पदक

नागपुर :- भारतीय क्रीड़ा प्राधिकरण, भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में और महाराष्ट्र एथलेटिक्स असोसिएशन के सहयोग से पूना में हुई दूसरी खेलो इंडिया वूमेंस लीग 2023 में नागपुर की विजयालक्ष्मी कटरे ने पांच हजार दौड़ क्रीड़ा प्रकार में सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर नागपुर का गौरव बढ़ाया.

बेटियां शक्ति फाउंडेशन नागपुर द्वारा संचालित क्लिक टू क्लाउड वूमेंस स्पोर्टिंग क्लब की खिलाड़ी विजयालक्ष्मी कटरे यह ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के मैदान पर चंदू महाडिक, श्रीधर आडे, अमोल राउत, के मार्गदर्शन में प्रैक्टिस करती हैं. उसने इस लीग में दिग्गज महिला खिलाड़ी परास्त कर लंबी दूरी की स्पर्धा में नागपुर का नाम रोशन किया. वह अपनी सफलता का श्रेय प्रशांत मिश्रा, जिला संगठना के सचिव डॉ. शरद सूर्यवंशी, प्रकाश पातुरकर, अरविंद डॉ. शारदा नायडू, संगठन की सहसचिव अर्चना कोट्टेवार और प्रशिषकों को दिया हैं.
विजयालक्ष्मी कटरे का कर्नल अजय वीर, सुबेदार मेजर विजय मलेवार, शुभांगी नांदेकर, हेलेन जोसेफ, विनोद शिरपुरकर, प्रभाकर आकोटकर, ज्ञानेश्वर हिरुलकर, राजेश अलोणे, संजय सावनसुखा, मनोज बंड, मधुकर टुले, अतुल वासनिक, सतीश गोमासे, गौरव मान, अर्पित अग्रवाल, मेघराज शाहू, योगेश भागडकर, सचिन जांभूलकर, अजय गोल्हर आदि ने बधाई दी है.

NewsToday24x7

Next Post

मानव मंदिर चौक सहित अनेक जगहों पर मनाया गया फिरोज अंसारी का जन्मदिन

Sat Sep 23 , 2023
राजनांदगांव :- आज दिनांक 23 सितंबर दिन शनिवार को हॉकी इंडिया के सह- सचिव, “छत्तीसगढ़ हॉकी” और जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष और शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री फिरोज अंसारी का जन्मदिन गणमान्य नागरिकों,कांग्रेसजनों ने महापौर के नेतृत्व में मानव मंदिर चौक, में वरिष्ठ खिलाड़ियो द्वारा छत्तीसगढ़ हॉकी कार्यालय,मॉर्निंग क्लब द्वारा जयस्तंभ चौक, तथा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com