पंढरपुर :- आषाढ़ी वारी में गरीबों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए वाखरी, गोपालपुर और तीन रास्ता में महा आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तीन रास्ता स्थित महा आरोग्य शिविर का दौरा किया. इस अवसर पर जन स्वास्थ्य मंत्री प्रा. डॉ. तानाजी सावंत, ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन मौजूद थे.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उपस्थित वारकरी भक्तों को आषाढ़ी एकादशी और वारी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. तानाजी सावंत और उनकी टीम को बधाई भी दी.
राज्य सरकार ने आम नागरिकों के स्वास्थ्य की देखभाल को प्राथमिकता दी है और हाल ही में आयोजित कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. साथ ही महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना और केंद्र की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विलय करके नागरिकों को 1.5 लाख रुपये के बजाय 5 लाख रुपये में स्वास्थ्य कवर प्रदान करने का निर्णय लिया गया, ऐसा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मौके पर कहा.
स्वास्थ्य शिविर में श्रद्धालुओं का बड़ा प्रतिसाद
तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर को श्रद्धालुओं का सहज प्रतिसाद मिल रहा है. वारकरी भक्त संबंधित स्वास्थ्य कक्ष में अपनी स्वास्थ्य समस्या की जांच करा रहे हैं और दवा ले रहे हैं. डॉक्टरों द्वारा भी भक्तों से अच्छे से पूछताछ और जांच की जाती है.
सरकार ने आषाढ़ी वारी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया इसके लिए श्रद्धालुओं में आनंदका भाव है.