कोदामेंढी :- अरोली-कोदामेंढी जिला परिषद और कोदामेंढी पंचायत समिति क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गट ग्राम पंचायत इंदोरा अंतर्गत इंदोरा और इंद्रपुरी यह दो गांव आते हैं .मौदा तहसील के कुछ गांव में पथदिप दिन-रात चालू रहते हैं.उस कारण बिजली का अपव्यय होता है .लेकिन इंदौरा और इंद्रपुरी गांव में पथदिप अपने आप शाम को चालू होते हैं और सवेरे अपने आप बंद होते हैं. उस कारण बिजली का अपव्यय नहीं होता. इसके लिए ग्राम पंचायत ने सेंसार प्रणाली का उपयोग करने की जानकारी सरपंचा गीता पारथसिंग सेंगर ने दी .इसके लिए 15 वा वित्त आयोग में से सिर्फ ₹5000 (पाच हजार)खर्च करने की जानकारी सेंगर ने दी .उन्होंने बताया कि तहसील में कुछ गांव में पथदिप रात-दिन चालू रहते हैं . ऐसे गांव के ग्रामपंचायत में बिजली का उपयोग नापतोल से करने हेतु सेंसार प्रणाली का उपयोग करना चाहिए .भविष्य में बिजली की मांग एवं महंगाई देखते इंदोरा ग्रामपंचायत यह उपक्रम मौदा तहसील ही नहीं तो जिला, राज्य, देश के ग्राम पंचायत अमल में लाएंगे यह विशेष!
गट ग्रामपंचायत इंदोरा में पथदिपो के लिए सेन्सार प्रणाली – सरपंच गीता पारथसिंग सेंगर
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com