– क्यूंकि इस कंपनी के प्रमुख की अन्य कंपनी के पार्टनर है SF व VK
नागपुर :- स्थानीय अम्बाझरी गार्डन के डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन को GARUDA AMUSEMENT PARK के सर्वेसर्वा ने गिरवाया,जिसके विरोध में अम्बेडकरी समाज का आंदोलन तब से जारी हैं.इस बीच तय रणनीति के तहत महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल ने पार्क को विकसित किये जाने के कार्य पर रोक लगा दी.लेकिन हकीकत यह है कि शहर के SF और VK जो राज्य के प्रभावी मंत्री के एकदम करीबी है,वे दोनों अंबाझरी गार्डन के विकासक के अन्य कंपनी के घोषित पार्टनर हैं.अर्थात उक्त रोक मामला ठंडा करने के लिए है फिर धीरे से पर्यटन प्रकल्प पूर्ण करने की घोषित/अघोषित मंजूरी दे दी जाएगी।
अम्बेडकर भवन गिराने से क्षुब्ध हुई अम्बेडकरी नागरिक पिछले 140 दिनों से आंदोलन कर रही हैं,इस सन्दर्भ में विभागीय आयुक्त के नेतृत्व में जाँच समिति ने भी जाँच में स्पष्ट किया कि भवन को विकासक ने गिरवाया हैं,सरकार को विभागीय आयुक्त में रिपोर्ट सौंपी,इस रिपोर्ट के आधार पर महाराष्ट्र राज्य पर्यटन विकास महामंडल के निदेशक ने 19 जून 2023 को लिखित आदेश देकर GARUDA AMUSEMENT PARK के विकासक को कामबंद करने का निर्देश दिया।
दूसरी ओर चर्चा यह है कि GARUDA AMUSEMENT PARK के सर्वेसर्वा कांग्रेस पदाधिकारी जरूर है लेकिन उसके साथ ही बड़े व्यवसायी भी है,इनके व्यवसाय से जुड़े अन्य कंपनी में भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री के भाई और भाजपा के तथाकथित नेता ,INFINITY के निर्माता कंपनी के पार्टनर अर्थात दोनों पार्टनर हैं.दोनों ही भाजपाई राज्य के सत्ताधारी भाजपाई मंत्री के खासमखास हैं.ऐसे में GARUDA AMUSEMENT PARK के विकासक के खिलाफ कार्रवाई मुमकिन नहीं।
नागपुर मनपा में भी पिछले 3 टर्म से भाजपा की सत्ता है लेकिन इसके बावजूद GARUDA AMUSEMENT PARK के सर्वेसर्वा की कंपनी को बिना किसी अड़चन के नियमित ठेके मिलते रहे,विवादों में रहे,एक भी काम सफल नहीं हुए,बल्कि मनपा का राजस्व डूबता रहा क्यूंकि पीठ पीछे भाजपाई थे इसलिए इनका ‘बाल बांका’ नहीं हुआ.
दूसरी ओर जानकारी मिली है कि 26 जून को दोपहर 12 बजे वेराइटी चौक से उपमुख्यमंत्री के शासकीय निवास स्थान देवगिरी तक डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन परिसर बचाव समिति मोर्चा निकालने की घोषणा हैं.इनकी मांग है कि भवन को गिराने वाले विकासक को गिरफ्तार कर सम्पूर्ण परिसर को बाबासाहेब के स्मारक की तर्ज पर विकसित किया जाए.