बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक, समाजभवन, बौद्ध विहार का होगा विकास – विधायक अग्रवाल

– विधायक विनोद अग्रवाल का प्रयास रंग लाई

गोंदिया :- गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में दलित वस्ती क्षेत्र के विकास के लिए विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से ५ करोड़ की निधी मंजूर की गई है. जिससे गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण भागो के दलित व्याप्त क्षेत्र में मुलभुत सुविधाओ के विकासकार्यो किए जाएंगे. जिसमे दलित वस्ती क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्र में रस्ता, नाली, सौंदर्यीकरण, सामाजिक सभागृह समाजभवन जैसे अनेक विकासकार्य किए जानेवाले वाले है.

विधायक विनोद अग्रवाल का यह प्रमुख उद्देश्य है की वह समाज के हर अंतिम व्यक्ती तक विकास की जलधारा पहुंचे और शासन की हर योजना का लाभ उनको मिले साथ ही जनता के सेवक के रूप में वो चाहे कोई भी समाज हो उनको सहकार्य करने का और भी समाज के श्रद्धास्थल को उन्होंने निधी उपलब्ध करवाई है. गोंदिया विधानसभा में यह पहली बार हो रहा है साथ ही क्षेत्र की समस्याओ का निराकरण करने का कार्य निरंतर विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा जारी है.

राज्य सरकार के आर्थिक बजट में विधायक विनोद अग्रवाल ने मांग रखी थी की जिस प्रकार देश में प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है उसी आधार पर रमाई आवास योजना में भी एससी समाज के समाजबंधुओ के लिए प्रावधान दिया जाए उसी आधार पर राज्य सरकार ने मांग को स्वीकार करते हुए १.५० लाख घरो का निर्माण किया जायेगा.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

बार्टी’च्या विद्यार्थ्यांना फेलोशिप, दिव्यांग, पालावर राहणाऱ्यांसाठी घरकुल योजना शिंदे-फडणवीस सरकारचे भाजपा कडून अभिनंदन

Thu Apr 13 , 2023
नागपूर :- डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर संशोधन आणि प्रशिक्षण संस्थेच्या (बार्टी)च्या वतीने राज्यातील ८६१ विद्यार्थ्यांना डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर राष्ट्रीय संशोधन अधिछात्रवृत्ती (फेलोशिप) देण्याच्या शिंदे-फडणवीस सरकारच्या निर्णयाबद्दल भाजपाचे प्रवक्ते ॲड. धर्मपाल मेश्राम यांनी समाधान व्यक्त करीत या सरकारचे आभार मानले. बार्टी, सारथी, टीआरटीआय, महाज्योती या संस्थांच्या वतीने पीएच.डी.साठी दिल्या जाणाऱ्या फेलोशिपकरीता समान धोरण तयार करण्यात येणार असल्याने यापुढे फेलोशिपकरिता आंदोलन करण्याची वेळ […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!