नायलॉन मांजा की चक्री जला कर आशिनगर ज़ोन मे घुसे यूंका

युवक कांग्रेस ने आसिनागर ज़ोन के अंतर्गत हो रहे दो हादसों पे जताया रोष

युवकों ने नायलॉन मांजे कि काला बाजारी बंद करो व घायलों को आर्थिक मदद पहुंचाने कि करी मांग

नागपुर :-नागपुर शहर में आए दिन नायलॉन मांजे से गले कट रहे है , नायलॉन मांजा बंद होने पर भी इसकी काला बाजारी धडल्ले से चालू है..

हाल ही मे उत्तर नागपुर में दो बच्चो का इस खुनी मांजे ने गला काटा.. जिसमे एक 10 साल कि युवती के गले पे 32 टांके लगे वहीं एक 18 साल के युवक के गले पे 16 टांके लगे नायलॉन मांजे की काला बाजारी बंद करने हेतु और घायलों के घरवालों को आर्थिक मदद दिलाने के लिए.. आज नागपुर युवक कांग्रेस व द्वारा, युवक कांग्रेस के नेता वसीम खान के नेतृत्व में आशिनागर ज़ोन मे नारे बाजी की ओर ज़ोन के अंतर्गत नायलॉन मांजे की चकरी को आग लगाई गई,इस दौरान वसीम खान ने कहा कि नायलॉन मांजा रोज़ पकड़ा जाता है लेकिन इसकी काला बाजारी धड़ल्ले से चालु है कुछ दाल मे काला ज़रूर है..काला बाजारी बंद कर घायलों का आर्थिक मदद दिलाने कि मांग वसीम खान ने करी , और अगर घायलों को मदद ना मिली और काला बाजारी ना रूखी तो म.न.प मे तिर्व आंदोलन करने कि चेतावनी दी …इस दौरान युवक कांग्रेस के पद अधिकारी सुशांत गणवीर, फिरोज़ खान, निसांद इंदुरकर, दानिश बाबा, उमेश डाखोरे, पवन चंदपुरकर, जीशान खान, सीतिज साखरे,सान्या बावनगड़े, अनिल गुप्ता , सुरेंद्र रामटेके , अनिल गुप्ता , राहुल मेश्राम , यश बावनगड़े, नंदू सातपुते, अनिकेत कुंभारे, सरफराज खान, विजय साखरे , नावेद शेख व आदि उपस्थित थे।।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

जय श्री श्याम

Wed Jan 11 , 2023
जय श्री श्याम : दिनांक -१२/०१/२०२३ , गुरुवार के दिन सुबह ११बजे श्याम बाबा आशिर्वाद पदयात्रा का आगमन हंसा मोटर्स बुटीबोरी मे हो रहा इस पावन अवसर पे हम सभी भक्तो का विनम्र अनोमोदन करते है. इस पावन अवसर पर हंसा मोटर्स के तरफ से प्रसाद का आयोजन किया है. आप सभी भक्तो से नम्र निवेदन है इस पावन अवसर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!