” तुने मुझे बुलाया ”  सदाबहार गीतो की प्रस्तुती    श्रोताओं की खुब मिली सराहना 

नागपुर – सेजल एंटरटेनमेंट  कि और से   ” तुने मुझे बुलाया ”    में हिस्सा लेने वाले सभी गाय‍िकाओं ने बेहद मधुर हिंदी गीतों की प्रस्‍तुती देकर रसिकों का दिल जीत लिया।   लक्ष्मीनगर के  सायंटिफिक सभागृहात में आयोजित   विशेष ‘ कारवा ‘  कार्यक्रम को दर्शकों का खुब सराहना मिली।
सेजल एंटरटेनमेंट  कि और से आयोजित इस कार्यक्रम में   संजय बोरकर , योगेश आसरे ,  नितीन झाडे , सेजल बोरकर  व  अदिती  उपस्थित थे . संजय बोरकर , योगेश आसरे ,  नितीन झाडे , सेजल बोरकर  व  अदिती हे गायक  सहभागी झाले होते .
शो की शुरुआत    कार्यक्रमा के   संयोजक   संजय बोरकर   इन्होने  ” तुने मुझे बुलाया ”  या गीताने केली.  योगेश आसरे  ” बडी दूर से आये हो ” , अदिती ” क्या जाणो साजन ” ,  सेजल बोरकर  ‘आओ तुमे चांद पे ले जाऊ ‘   नितीन झाडे  ‘क्या खबर क्या पता ‘ इन गाय‍िकाओं ने प्रस्‍तुती दी । संजय बोरकर  इन्होने  मेडलि गाकर श्रोताओ कि तालिया बटोरी .
 ‘  आखो मी बसाकर कोई ‘,  ‘निशा आहाहा आहाहा ‘ ,  ‘ हुमे और जिने कि चहात ‘ , ‘कहेना कहेना है यारा हो यारा ‘ , अशी  जैसे गीतों का प्रदर्शन किया ।   संजय बोरकर ने  ‘ पलभर मे ये ‘,  योगेश आसरे और अदिती  मुझे ‘तेरी मोहब्बत का ,   नितीन झाडे  और   सेजल बोरकर ‘ ‘ आके तेरी बाहो में ‘ संजय बोरकर  और   सेजल बोरकर ‘ तेरे संग प्यार मी नही ‘   जैसे गीतों को एक अलग ऊंचाई पर पहुंचाया।
 शो का  निवेदन  अमोल शेंडे   द्वारा किया गया जबकि  संगीत संयोजन    महेंद्र ढोले   और   सचिन ढोमणे    ने किया।
 कार्यक्रम का समापन  नितीन झाडे , संजय बोरकर  और     योगेश आसरे इन्होने  ‘ ये दोस्ती हम नाही छोडेंगे ‘ गाकर कि. .
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

जेएनएआरडीडीसी दवारा अंतर-केंद्रीय कार्यालय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन!

Mon Dec 20 , 2021
-आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत विभिन्न स्पर्धाये! वाडी(सं) –  वाडी स्थित जेएनएआरडीडीसी, नागपुर, खान मंत्रालय के एक स्वायत्त निकाय ने 17 दिसंबर 2021 को कार्यालय में “आजादी का अमृत महोत्सव” के परिकल्पित कार्य के एक भाग के रूप में “अंतर-कार्यालय रंगोली प्रतियोगिता” का आयोजन किया था. कार्यक्रम का उद्घाटन जेएनएआरडीडीसी के निदेशक डॉ अनुपम अग्निहोत्री ने किया इस प्रतियीगीता मे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!