6 दिन 175 घंटे अखंड गायनद्वारा विश्वविक्रम के 125 घंटे पुरे 

– 28 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम

नागपूर :- 175 घंटे नॉनस्टॉप गानेके विश्वविक्रम के आजतीसरे दिन १२५ घंटे पुरे हो गये । महाराष्ट्र शासन के सामाजिक न्याय विभाग और मनीष पाटील फाऊंडेशन के द्वारा कॅन्सर और टी.बी.मुक्त भारत अभियान के लिये संगीतद्वारा नॉनस्टॉप 175 घंटे गाने गाकर ( विश्वविक्रम ) जनजागृती का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 28 जनवरी से शुुरू हुआ यह कार्यक्रम का आज छटवा दिन है। यह कार्यक्रम निरंतर 4 फरवरी तक चलेगा. सभी गायक नॉनस्टॉप 175 घंटे गाने गाकर विश्वविक्रम बनाने वाले है .

आज छटवें दिन गायोकोने गाने गाकर १२५ घंटे पुरे किये । इसमे संगीता ” सलोनासा साजन और में “, अलका ” ये प्यार है प्यार दोस्तों “, सतीश अलोने व अलका ” जय जय शिवशंकर “, राजू काळे ” सर पर टोपी लाल “, संगीता गावंडे ” फिजा भी है जवा जवा ” , विजया ” हमे और जिने कि चहात “, निरंजन साखरे ” तेरा मेरा प्यार अमर “, विजया वैद्य ” तुझसे नाराज नही जिंदगी “, वामन जी ” एक हसीनासे “, मनीष सर ” कहो ना प्यार है “,दादाराव रंगारी ” दीप जले आना “, मिलिंद गांवंडे ” ये श्याम मस्तानी “, शैलेश गोरे , अजय , सुरेंद्र मेश्राम , वैधवी तळवेकर , उर्वशी पाटील, हेमलता नागसे , माया भरडभुजे , ज्योती गाजवे, संजय गाजवे इत्यादीने गायोकोनी गाने गाये।

बातमी लिखने तक १२५ घंटे पुरे हुए है। कार्यक्रम निरंतर चालू है।

कार्यक्रम की संकल्पना तथा आयोजक मनीष पाटील, समन्वयक सुरज शर्मा, अ‍ॅड. भगवान लोणारे है. जिल्हा क्षयरोग अधिकारी डॉ. विद्यानंद गायकवाड हा इस कार्यक्रम को विशेष सहयोग मिला. गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड म्युझिकल ग्रुप का विशेष सहकार्य रहेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन कॅन्सर आणि टी.बी. बाबत जनजागृती करने के उद्देश से किया गया है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Inauguration of ‘Skills Lab’ and Central Sterile Services Department (CSSD) at AIIMS Nagpur

Sat Feb 3 , 2024
Nagpur :- The state-of-the-art ‘Skills Lab’ and Central Sterile Services Department (CSSD) at AIIMS Nagpur will be inaugurated invirtual mode at the hands of Union minister of Health & Family Welfare; Chemicals & Fertilizers, Government of India, Dr Mansukh Mandaviya in the august presence of Minister of State, Health and Family Welfare, Prof. S. P. Singh Baghel and Dr Bharati […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com