– रा.यु.का. शरदचंद्र पवार से जुड़ रहे युवा
नागपूर :-आज राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी नागपूर शहर व नागपूर ग्रामिण पक्ष प्रवेश व नियुक्त पत्र वाटप का कार्यक्रम रवी भवन मे राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के युवा नेता सलील देशमुख जिल्हा परिषद सदस्य,व महाराष्ट्र राज्य युवक के कार्य अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, व जिल्हा ग्रामिण अध्यक्ष प्रवीण कुंटे पाटील की प्रमुख उपस्थिती मे हूआ कार्यक्रम का आयोजन नागपूर शहर युवक अध्यक्ष अनिल बोकडे व नागपूर ग्रामिण अध्यक्ष पंकज चुकांबे ने किया,कार्यक्रम मे अनेक युवाओ ने पार्टी मे प्रवेश किया उसके बाद नियुक्ती पत्र वाटप कार्यक्रम भी हुआ जिसमे नागपूर शहर के मध्य नागपूर विधानसभा अध्यक्ष तुषार सिंह भाटी, कार्याध्यक्ष धिरज चिचघरे, उत्तर नागपूर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश काळबांडे, कार्याध्यक्ष अभिषेक यादव,दक्षिण-पश्चिम नागपूर विधानसभा अध्यक्ष स्नेहाजीत कुंडे, शहर संघटन सचिव राजेश मासुरकर, नागपूर शहर उपाध्यक्ष प्रशांत बसिने, विलास ठाकरे, विश्वजीत सावडिया, शहर सोशल मीडिया प्रमुख प्राजक्त बोरकर शहर सचिव गुलाम मंडाल शहर महासचिव कमलेश बांगडे, अंशुल रहाटे, प्रज्वल सोनारे, मृदुल संगोळे, उत्तर नागपूर महासचिव आर्यन तिरपुडे, प्रज्वल वाघमारे की नियुक्ति की गई उसी के साथ ग्रामीण में रामटेक विधानसभा अध्यक्ष पर आफताब बाघाडे, व सावनेर तालुका अध्यक्ष पद पर अभिषेक सोमकुवर व कार्य अध्यक्ष पद पर मनोज चीकटे की नियुक्ति की गयी है ,
सलील देशमुख ने युवाओ को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य है सभी युवा मे समाजकार्य करते हुए जनसेवा करने का संकल्प लेणे आवश्यकता व शरदचंद्र पवार साहेब के पक्ष मजबूत करने का संकल्प सभी युवा ने लेना है,उसी के साथ आने वाले सभी चुनाव मे विधानसभा जिल्हा परिषद पंचायत समिती व महानगरपालिका के चुनाव में युवाको 50% भागीदारी देने की बात सलील देशमुख ने की है, रायुका के प्रदेश कार्याध्यक्ष नवनिर्वाचित पदाधिकारी को अभिनंदन करते हुए संघटन को मजबूत करने की बात कही है शहर मे वार्ड स्तर बूथ स्तर पर ग्रामीण में गाव गाव में पार्टी की शाखा खोलकर अभियान चलाकर संघटन मजबूत करने व जनहित में सभी ज्वलंत विषय लेकर आंदोलन की बात कही है, शहर अध्यक्ष अनिल बोकड़े ने सर्व सामन्य कार्यकर्ता को अध्यक्ष बनाए जाने के लिए सलिल देशमुख व शैलेन्द्र तिवारी व सभी का आभार व्यक्त किया व भविष्य में संगठन को नयी ऊँचाइयों तक ले जाने की बात कही है, कार्यक्रम में मंच संचालन अमित श्रीवास्तव ने किया व कार्यक्रम में नितिन लाले,रोहित मोटघरे प्रणय जांभूलकर,साबीर मिर्जा,उमेश पाटनकर, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे