30 हजार से कम कीमत पर लाॅन्च हुआ 50 इंच का स्मार्ट टीवी

– ई- काॅमर्स साइट अमेजन के जरिए कम कीमत पर स्मार्ट टीवी की खरीदी की जा सकती है। स्मार्ट टीवी की नई रेंज लाॅन्च की गई है, जो बेहतरीन फीचर्स से लैस है।  

नागपुर – 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 30 हजार से कम अमेजन बेसिक्स फायर टीवी एड‍िशन अल्‍ट्रा-एचडी टीवी को भारत में दो मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं 55 इंच वाले टीवी की कीमत 34,999 रुपये है। बता दें कि दोनों ही टीवी अमेजन की साइट पर मौजूद हैं और आप इन्हें 50 इंच (AB50U20PS) और 55 इंच (AB55U20PS) नाम से देख सकते हैं। अमेजन के इन दोनों टीवी में

अमेजन का इन कंपनियों से होगा मुकाबला

अमेजन बेसिक्स फायर टीवी एड‍िशन अल्‍ट्रा-एचडी टीवी की भारत में Xiaomi, Hisense, Vu और टीसीएल समेत अन्य कंपनियों के एंट्री लेवल 4K स्‍मार्ट टीवी सेगमेंट के प्रोडक्ट्स से मुकाबला होगा। दरअसल, अमेजन ने एंट्री लेवल 4k टीवी सेगमेंट को टारगेट किया है, जिसमें कम दाम के कई बेहतरीन स्मार्ट टीवी हैं और इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा है।

टीवी की स्पेसिफिकेशंस

भारत में पहली बार लॉन्च अमेजन के इन दोनों स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है। साथ ही ये दोनों टीवी एचडीआर और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ हैं। अमेजन के इन दोनों स्मार्ट टीवी में 20W के स्पीकर लगे हैं। अमेजन की मानें तो इन दोनों टीवी में quad-core Amlogic प्रोसेसर लगा है। इन टीवी का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 60 हार्ट्ज तक है और कंपनी का दावा है कि इन्हें 178 डिग्री ऐंगल तक देख सकते हैं। अमेजन बेसिक्स फायर टीवी एड‍िशन अल्‍ट्रा-एचडी टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट्स लगे हैं। ये दोनों टीवी Alexa वॉयस असिस्टेंस सपोर्ट के साथ हैं। इसके साथ ही इन दोनों ही टीवी में आप नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब समेत अन्य ऐप डाउनलोड कर एंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं। बाकी ऐमजॉन प्राइम विडियो के लिए यह टीवी खास तो है ही। आप अगर 30-35 हजार के रेंज में बड़ी स्क्रीन वाला 4K टीवी खरीदना चाहते हैं तो आप ऐमजॉन बेसिक्स टीवी को अपनी पसंद बना सकते हैं।

सस्‍ते में टीवी खरीदने का मौका

नए साल पर अमेज़न अपने प्लैटफॉर्म पर मेगा सैलरी डेज का ऐलान किया है। इस सेल की शुरुआत 1 जनवरी 2021 से शुरू होकर 3 जनवरी 2021 तक चलेगी। सेल के दौरान अमेज़न इंडिया ग्राहकों को बड़े और छोटे सामान, टीवी, लैपटॉप और हेडफोन जैसे प्रोडक्ट की खरीद पर कई तरह की स्पेशल डील और डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा सेल में सैमसंग, एलजी, व्हर्लपूल, आईएफबी, बोट, सोनी और जेबीएल जैसे ब्रैंड के हाई-वैल्यू प्रोडक्ट्स पर बड़ी बचत कर सकेंगे।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी यांचा संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठाच्यावतीने सत्कार

Sat Dec 24 , 2022
अमरावती :- महाराष्ट्र राज्याचे राज्यपाल तथा संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठाचे कुलपती भगतसिंह कोश्यारी यांचा अमरावती भेट प्रसंगी शासकीय विश्रामगृह येथे त्यांचा विद्यापीठाचे प्रभारी कुलगुरू डॉ. विजयकुमार चौबे व कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख यांनी शाल, स्मृतिचिन्ह व पुष्पगुच्छ देऊन विद्यापीठाचे वतीने सत्कार केला. यावेळी राजभवनाचे प्रधानसचिव संतोषकुमार, विशेष सचिव आणि विशेष कार्यकारी अधिकारी राकेश नैथानी, विभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!