नागपुर :- पाटिल फाउंडेशन ने रविवार को पेन रिलीफ फिजियोथेरेपी, वेलनेस अँड ब्लड कलेक्शन सेंटर, सिदार्थ नगर (हबीब नगर) टेका नाका नागपुर में नि:शुल्क रोग निदान और जाँच शिविर का आयोजन किया, जिसमें 400 मरीजों की जांच और निदान किया गया. डॉ. प्रज्ञा गायकवाड,(सर्जन), डॉ. राहुल मेंढे (फिजीओथेरेपिस्ट ), प्रिती गायकवाड, अंकिता इंदूरकर, तपस्या बोदेले ने मरीजों की जांच की और उन्हें सलाह मार्गदर्शन भी दिया।
इस अवसर पर ब्लड शुगर जांच, ईसीजी, ब्लड प्रेशर, फिजियोथैरेपी, ट्यूमर, लचक, पाइल्स व अन्य बीमारियां, सर्जिकल जांच, आर्थोपेडिक परामर्श, जांच व निदान जैसी विभिन्न निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ मरीजों ने उठाया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड विजेता मनीष पाटिल ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि मरीजों ने शिविर को अच्छा रिस्पॉन्स दिया और जांच और निदान करवाया ।